वैभव सूर्यवंशी को क्रिकेटर बनाने का पिता ने देखा ख्वाब, फिर बेलने पड़े खूब पापड़, जानिए कैसे IPL 2025 तक पहुंचा युवा खिलाड़ी का सफर

Published - 20 Apr 2025, 07:57 AM

वैभव सूर्यवंशी को क्रिकेटर बनाने का पिता ने देखा ख्वाब, फिर बेलने पड़े खूब पापड़, जानिए कैसे IPL 202...
वैभव सूर्यवंशी को क्रिकेटर बनाने का पिता ने देखा ख्वाब, फिर बेलने पड़े खूब पापड़, जानिए कैसे IPL 2025 पहुंचने में रहा इस युवा खिलाड़ी का सफर Photograph: (Google Images)

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने आईपीएल 2025 में सिर्फ 14 साल की उम्र में डेब्यू कर लिया है. उन्हें रियान पराग की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहला मैच खेला. इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने अपनी बैटिंग से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया. उन्होंने पहली गेंद पर छक्का जड़कर बता दिया कि भविष्य उनका उज्जवल रहने वाला है.

उन्होंने मैच में 20 गेंदों में 34 रन की शानदार पारी खेली और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. सबसे कम उम्र में आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ी बने. इतना ही नहीं पहली गेंद पर छक्का लगाकर एक ऐतिहासिक कारनामा किया है. लेकिन, इसके पीछे उन्होंने कड़ी मेहनत की है, जिसमें उनके पिता ने भी बड़ा योगदान दिया. सूर्यवंशी ने अपने शुरुआती दिनों के संघर्ष के दिनों पर बात करते हुए किए बड़े खुलासे

Vaibhav Suryavanshi का कैसे शुरु हुआ क्रिकेट का सफर?

Vaibhav Suryavanshi का कैसे शुरु हुआ क्रिकेट का सफर ?
Vaibhav Suryavanshi का कैसे शुरु हुआ क्रिकेट का सफर ? Photograph: (Google Images)

भारत में जब कोई क्रिकेटर्स बनना चाहता है तो उसकी शुरुआत घर से हो जाती है. बच्चें बचपन में छत-घर या गली मोहल्लों में क्रिकेट खेलना शुरू कर देते हैं. वैभव सूर्यवंशी ने बताया कि उन्होंने बचपन में 1 से 2 साल घर में ही क्रिकेट खेलना उसके बाद समस्तीपुर क्रिकेट अकेडमी गए. उन्होंने बताया कि

''बचपन में ही मैंने पहले अपने घर में खेलना शुरु किया था. पापा ने ही शुरु करवाया था. 1 से 2 साल घर में खेलने के बाद. उसके बाद समस्तीपुर में जो क्रिकेट अकेडमी है.उधर में 10-11 साल की उम्र में प्रैक्टिस करने के लिए गया था. फिर वहां से पटना जहा गया. पटना और समस्तीपुर से डेली अप-डाउन करता था.''

''पापा भी चाहते कि मैं क्रिकेटर्स बनूं, उन्होंने बड़ा योगदान दिया''

कहते हैं ना किसी की कामयाबी में किसी ना किसी हाथ जरूर होता. अकेला सफलता के पथ पर चल पाना संभव नहीं होता है. वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने आईपीएल में डेब्यू करने के बाद बता दिया कि वह लंबी रेस के घोड़े. लेकिन, उन्होंने बिहार के एक छोड़े से गांव से निकलकर आईपीएल तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की, जिसमें उनके पिता का भी बहुत कुर्बानिया शामिल है. वैभव सूर्यवंशी की स्पोर्ट को लेकर बताया कि,

''लास्ट टाइम में क्रिकेट बोर्ड के लिए खेला.पापा भी चाहते कि मैं क्रिकेटर्स बनूं,लेकिन, उस समय बिहार में क्रिकेट के लिए कोई सपोर्ट नहीं था. उन्होंने कहा कि मैं क्रिकेट खेलूंगा.यह संभव है. उसके लिए उन्होंने मेरे लिए काफी मेहनत की और उन्होंने मेरा भविष्य बनाने के लिए सब कुछ लगा दिया.

मैं भारत के लिए खेलना चाहता हू. यह मेरा सपना है. मैं यहीं सोचूंगा जो टीम के लिए दें सकू, उतना करू. मैरी कोशिश रहेगी कि मैं टीम को अपने रने को जीता सकू, इसके लिए मैं अभ्यास करता रहूंगा.''

यह भी पढ़े: वैभव सूर्यवंशी को क्रिकेटर बनाने का पिता ने देखा ख्वाब, फिर बेलने पड़े खूब पापड़, जानिए कैसे IPL 2025 पहुंचने में रहा इस युवा खिलाड़ी का सफर

Tagged:

rajasthan royals IPL 2025 RR vs LSG Vaibhav Suryavanshi