वैभव, राहुल, आयुष, किशन.... ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, अगरकर ने CSK प्लेयर को चुना कप्तान

Published - 10 Aug 2025, 05:26 PM | Updated - 10 Aug 2025, 05:45 PM

Team India 54

Team India: इस साल एक बार फिर से दर्शकों को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में धमाकेदार मैच खेलने को मिलने वाले है। टीम इंडिया को लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। जहां पर टीम इंडिया के धुआंधार बल्लेबाज कंगारुओं की धज्जियां उड़ाने के लिए तैयार है। अब इसको लेकर टीम भी सामने आ गई है।आईपीएल में शानदार पारी खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे।

वहीं, टीम में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने आयुष म्हात्रे को भी स्थान दिया है। वहीं, किशन की भी वपासी कराई गई है। भारत (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच में ये सीरीज 21 सितंबर से शुरू होने वाली है। सीएसके के खिलाड़ी को टीम ने कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। फैंस इंग्लैंड के बाद अब टीम की ऑस्ट्रेलिया में परफॉर्मेंस देखने के उत्सुक हैं।

ये भी पढ़ें- अपने पसंदीदा 3 फ्लॉप खिलाड़ियों को गंभीर देंगे वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए मौका, 2-0 से भारत की हार पक्की

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India की वनडे सीरीज का ऐलान

भारतीय अंडर-19 टीम (Team India) और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के बीच में तीन मैचों की वनडे सीरीज सितंबर में खेली जानी है। श्रृंखला की शुरुआत 21 सितंबर से होगी। वहीं, सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 सितंबर और तीसरा मैच 26 सितंबर को खेला जाएगा। तीनों ही मैच ब्रिस्बेन के इयान हीली ओवल में खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी को टीम की कप्तानी सौंपी है।

CSK का खिलाड़ी करेगा Team India की कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस वनडे सीरीज की कप्तानी आयुष म्हात्रे करते नजर आएंगे। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ भी सीरीज की कप्तानी उनके हाथ में ही थी। इंग्लिश टीम के खिलाफ जीत के बाद वो ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेंगे।

सिर्फ 18 साल के आयुष म्हात्रे इस साल आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके का हिस्सा थे, जहां पर उन्होंने 7 मैचों में 240 रन भी बनाए हैं। इस दौरान खिलाड़ी के बल्ले से एक हाफ सेंचुरी निकली थी। अब सीएसके का खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करता नजर आएगा। वहीं, टीम की उप-कप्तानी विहान मल्होत्रा का साथ में है।

वैभव सूर्यवंशी पर होगी फैंस की नजर

14 साल के वैभव सूर्यवंशी पर एक बार फिर से सभी की नजर होगी। बल्लेबाज ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए सेंचुरी लगाकर चर्चाएं बटोरी थीं। इसके बाद वो इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 टीम का हिस्सा थे। जहां पर भी उन्होंने सेंचुरी लगाई है। बल्लेबाज के शॉट्स की तारीफ दिग्गजों ने भी की है। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो कैसा परफॉर्म करते हैं, ये चर्चा में बना हुआ है।

वहीं, इंग्लिश टीम के खिलाफ किशन कुमार को मौका नहीं मिल सका था। लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें मौका मिला है। इसी के साथ ही अभिज्ञान कुंडू, उप-कप्तान विहान मल्होत्रा, नमन पुष्पक और वेंदात की परफॉर्मेंस भी टीम के लिए अहम साबित हो सकती है।

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ भारत अंडर-19 टीम (Team India)-

आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह, आर एस अंबरीष, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलान पटेल, उधव मोहन, अमन चौहान, युधाजित गुहा, लक्ष्मण, बी.के. किशोर, अलंक्रित रापोल, अर्णव बुग्गा।

तारीख मैच स्थान
21 सितंबर, रविवार ऑस्ट्रेलिया U19 बनाम भारत U19 इयान हीली ओवल, ब्रिस्बेन
24 सितंबर, बुधवार ऑस्ट्रेलिया U19 बनाम भारत U19 इयान हीली ओवल, ब्रिस्बेन
26 सितंबर, शुक्रवार ऑस्ट्रेलिया U19 बनाम भारत U19 इयान हीली ओवल, ब्रिस्बेन

ये भी पढ़ें- भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, बिना कप्तान के बोर्ड ने उतारी टीम

Tagged:

team india bcci ind vs aus Vaibhav Suryavanshi indian under 19 team Ayush Mhatre
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर