वैभव, अभिषेक, प्रियांश, जितेश.....16 नवंबर को एशिया कप में इस प्लेइंग इलेवन के साथ पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया

Published - 05 Nov 2025, 09:13 AM | Updated - 05 Nov 2025, 09:14 AM

Team India

सितम्बर में सीनियर एशिया कप का समापन हुआ था , जिससे भारतीय टीम ने अपने नाम किया था। फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर अपना नौवां एशिया कप जीता था।

अब भारतीय टीम की निगाहे राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 जीतने पर टिकी हैं , जिसकी शुरुआत 14 नवंबर से होगी। राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का ऐलान हो चूका हैं , जिसमे भारतीय टीम की कप्तानी जितेश शर्मा करेंगे।

इस टूर्नामेंट में भारत (Team India) का पहला मैच UAE के खिलाफ होगा और उसके बाद 16 नवंबर को पाकिस्तान के साथ होगा। पाकिस्तान के साथ होने वाले मुक़ाबले के लिए भारतीय टीम (Team India) का प्लेइंग XI सामने आ चूका हैं। आइये जानते हैं किन किन खिलाड़ियों को मिली हैं प्लेइंग XI में जगह।

पाकिस्तान के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मिल सकता है प्लेइंग 11 में मौका

राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) की संभावित प्लेइंग इलेवन लगभग तय मानी जा रही है।

इस हाई-वोल्टेज मैच में भारत की ओपनिंग जोड़ी प्रियांश आर्य और वैभव सूर्यवंशी संभाल सकते हैं। वहीं मिडिल ऑर्डर में कप्तान जितेश शर्मा , नमन धीर और अभिषेक पोरेल जैसे भरोसेमंद बल्लेबाज नजर आ सकते हैं।

टीम के ऑलराउंड विभाग में रमनदीप सिंह और हर्ष दुबे को शामिल किया जा सकता है, जो बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देने में सक्षम हैं।

वहीं गेंदबाजी की कमान सुयश शर्मा स्पिनर के रूप में संभालेंगे, जबकि तेज गेंदबाजों में यश ठाकुर, विजय कुमार वैशाक और गुरजपनीत सिंह को मौका मिल सकता है। यह संयोजन टीम इंडिया (Team India) को संतुलन देने में अहम भूमिका निभाएगा।

बीसीसीआई ने घोषित किया 15 सदस्यीय स्क्वाड

पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने राइजिंग स्टार्स 2025 टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम (Team India) की घोषणा की है। इस टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण देखने को मिलता है।

टीम में जितेश शर्मा, नमन धीर, प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहाल वाधेरा, सूर्यांश शेडगे, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, विजय कुमार वैशाक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), युद्धवीर सिंह चरक और सुयश शर्मा जैसे नाम शामिल हैं।

बोर्ड ने जितेश शर्मा को कप्तान और नमन धीर को उपकप्तान नियुक्त किया है। ये दोनों खिलाड़ी अपने नेतृत्व और प्रदर्शन से टीम इंडिया (Team India) को एक मजबूत शुरुआत दिलाने के इरादे से मैदान में उतरेंगे।

एशिया कप में Team India का कार्यक्रम

इंडिया ए (Team India) में टीम को राइजिंग स्टार्स एशिया कप के ग्रुप बी में रखा गया है, जिसमें पाकिस्तान ए, यूएई और ओमान जैसी टीमें शामिल हैं।

भारत ए अपना पहला मुकाबला 14 नवंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा, इसके बाद 16 नवंबर को पाकिस्तान ए और 18 नवंबर को ओमान के खिलाफ उतरेगा।

सभी मैच दोहा में खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा, जहां उन्हें एशियाई स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का अनुभव मिलेगा।

बीसीसीआई ने गुरनूर सिंह बराड़, कुमार कुशाग्र, तनुश कोटियन, समीर रिज़वी और शेख रशीद को स्टैंडबाय खिलाड़ियों के रूप में शामिल किया है।

पाकिस्तान मैच के लिए Team India की संभावित प्लेइंग 11:

प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नमन धीर, जितेश शर्मा (C & WK), अभिषेक पोरेल, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, सुयश शर्मा, यश ठाकुर, विजय कुमार वैशाक और गुरजपनीत सिंह।

राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए इंडिया ए घोषणा:

प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर (उप-कप्तान), सूर्यांश शेडगे, जितेश शर्मा (कप्तान) (विकेटकीपर), रमणदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, विजय कुमार व्यशाक, युधवीर सिंह चरण, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: गुरनूर सिंह बराड़, कुमार कुशाग्र, तनुश कोटियन, समीर रिज़वी, शेख रशीद।

ये भी पढ़े : जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया कुछ ऐसी, गिल(कप्तान), पंत, केएल, जडेजा.....

Tagged:

indian cricket team team india IND vs PAK Rising Stars Asia Cup 2025

इस टूर्नामेंट के लिए इंडिया ए टीम की कप्तानी विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा करेंगे, जबकि नमन धीर उपकप्तान होंगे।

यह टूर्नामेंट कतर के दोहा स्थित वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 14 से 23 नवंबर तक खेला जाएगा।