फैंस के लिए बुरी खबर, एशिया कप से पहले शुरू हो रहा है आईपीएल, खेलेंगे जाएंगे इतने मुकाबले

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Uttarakhand Premier League 2023 is going to start on the lines of IPL

IPL:  इंडियन प्रीमियर लीग की जबरदस्त सफलता के बाद अब राज्य क्रिकेट संघ भी आईपीएल की तर्ज पर राज्य की टी 20 लीग शुरु कर रही हैं. तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा तामिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) और महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा महाराष्ट्र क्रिकेट लीग (MPL) शुरु किए जाने के बाद अब पहाड़ी राज्य उत्तराखंड ने भी इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है जो इस राज्य की क्रिकेट में नई जान फूंक सकता है.

उत्तराखंड प्रीमियर लीग का हो रहा आगाज

Uttarakhand Premier League 2023

उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने उत्तराखंड प्रीमियर लीग (Uttarakhand Premier League 2023) की शुरुआत करने की घोषणा की है. इस लीग की शुरुआत 22 जून से हो रही है. पहले सीजन में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिनके बीच कुल 18 मुकाबले खेले जाएंगे. 9 मुकाबले दिन तो 9 मुकाबले रात में खेले जाएंगे.  सभी मुकाबले उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे. उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन की ये पहली प्रोफेशनल लीग है. लीग में भाग ले रही टीमों और खिलाड़ियो का चयन उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के चयनकर्ताओं ने किया है.

ये रही 6 टीमें

उत्तराखंड प्रीमियर लीग (Uttarakhand Premier League 2023)  के पहले सीजन में भाग ले रही 6 टीमें हैं. देहरादून दबंग, टिहरी टाइटन्स, हरिद्वार हीरोज,नैनीताल निंजा, ऊधमसिंह नगर टाइगर और पिथौरागढ़ चैंप्स. लीग के दौरान प्रत्येक दिन 2 मुकाबले खेले जाएंगे वहीं 26 जून को लीग में 3 मुकाबले खेले जाएंगे. दिन के मैच 3:30 पर शुरू होंगे तो वहीं शाम के मैच 7:30 पर शुरू होंगे. उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने उत्तराखंड प्रीमियर लीग की ट्रॉफी और टीमों की ड्रेस का अनावरण किया.

IPL स्टार्स का दिखेगा जलवा

Aakash Madhwal

उत्तराखंड प्रीमियर लीग (Uttarakhand Premier League 2023) में राज्य के बड़े और IPL में जलवा दिखा चुके क्रिकेटरों को भी देखने को मिलेगा. सीजन में हमें आकाश माधवाल और आदित्य तारे का जलवा देखने को मिलेगा. बता दें कि आकाश माधवाल ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए जबरदस्त नाम कमाया था और मुंबई को IPL 2023 के प्लेऑफ में पहुँचाने में उनकी बड़ी भूमिका रही थी.

ये भी पढे़ं- BCCI ने रोहित-कोहली की तरह अब इस ऑलराउंडर को टी20 की टीम से निकाल फेंका बाहर, अब शायद ही पहने टीम इंडिया की ब्लू जर्सी

ipl