फाइनल से 24 घंटे पहले मोहम्मद शमी को मिली बड़ी खुशखबरी, वर्ल्ड कप 2023 में कहर बरपाने का मिला इनाम

author-image
Pankaj Kumar
New Update
पहली पत्नी से दुखी होकर मोहम्मद शमी ने लिया बड़ा फैसला, अब इस एक्ट्रेस के साथ लेंगे सात फेरे! 

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम की विश्व कप 2023 में शानदार सफलता और फाइनल तक पहुँचने के सफर में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का अहम योगदान रहा है. दाएं हाथ के इस खतरनाक स्विंग तेज गेंदबाज ने अकेले दम विपक्षी बल्लेबाजों के लिए मुसीबत खड़ी की हुई है और टीम इंडिया को फाइनल में ले आए हैं. फाइनल में भी शमी से एक घातक स्पेल की चाह भारतीय क्रिकेट फैंस को है. फाइनल मुकाबले से पहले इस  तेज गेंदबाज को एक जबरदस्त खुशखबरी मिली है.

Mohammed Shami को मिली खुशखबरी

Mohammed Shami Mohammed Shami

शमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा से संबंध रखते हैं. जानकारी के मुताबिक शमी के गृह जिले में उत्तर प्रदेश सरकार एक मिनी स्टेडियम और ओपन जिम बनाने पर विचार कर रही है. अमरोहा के जिलाधिकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के जिले में मिनी स्टेडियम और ओपन जिम बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है. सरकार द्वारा प्रस्ताव को स्वीकार करते ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरु हो जाएगा. ये योजना उन युवाओं के लिए बनाई गई है जो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से प्रेरणा लेकर खेल खासकर क्रिकेट के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं.

विश्व कप 2023 में बनाए कई रिकॉर्ड

Mohammed Shami Mohammed Shami

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने विश्व कप 2023 में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. शमी ने इस एडिशन में अबतक 6 मैच खेले हैं और 2 3 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने 3 बार 5 या उससे अधिक विकेट नाम किए हैं. विश्व कप 2019 में भी उन्होंने एक बार 5  विकेट लिया था. विश्व कप इतिहास में 4 बार 5 या उससे अधिक विकेट लेने वाले शमी पहले गेंदबाज बन गए हैं.

भारत की तरफ से विश्व कप में 50 विकेट लेने वाले शमी पहले गेंदबाज हैं. वे कुछ 17 विश्व कप मैचों में 54 विकेट ले चुके हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में शमी ने 7 विकेट लिए थे. वनडे क्रिकेट इतिहास में किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा ये श्रेष्ठ प्रदर्शन था.

मोहम्मद शमी का अंतराष्ट्रीय करियर

World Cup 2023 Mohammed Shami

33 साल के मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2013 में की थी. 10 साल लंबे करियर में कई उतार चढ़ाव देखने वाले इस गेंदबाज ने अबतक 64 टेस्ट में 229, 100 वनडे में 194 और 23 टी 20 में 24 विकेट लिए हैं. भारतीय क्रिकेट फैंस की तमन्ना है कि शमी ने जो प्रदर्शन सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था वही प्रदर्शन वे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुहराएं ताकि भारत 2003 फाइनल की हार का बदला लेते हुए तीसरी बार चैंपियन बने.

ये भी पढ़ें- विराट-शमी या रोहित नहीं, युवराज सिंह ने इस खिलाड़ी को बताया सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मैच विनर

ये भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

Mohammed Shami World Cup 2023