UTK vs KRA: श्रेयस ने बचाई मयंक के टीम की लाज, उत्तराखंड को रौंदकर कर्नाटक को दिलाई सेमीफाइनल की टिकट

Published - 03 Feb 2023, 01:39 PM

UTK vs KRA: श्रेयस ने बचाई मयंक के टीम की लाज, उत्तराखंड को रौंदकर कर्नाटक को दिलाई सेमीफाइनल की टिक...

UTK vs KRA: रणजी ट्रॉफी 2022-23 का क्वाटर फ़ाइनल मुकाबला कर्णाटक और उत्तराखंड के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. जिसमें मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली कर्णाटक ने 281 रन और एक पारी के बड़े अंतराल से मुकाबला अपने नाम कर लिया. वहीं अब इस जीत के साथ कर्णाटक रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है. वहीं बात करें उत्तराखंड की तो, वह इस मुकाबले में पूरी तरह से फ्लॉप रहे. बल्लेबाज़ी से लेकर गेंदबाज़ी तक उत्तराखंड, कर्णाटक के खिलाफ फींकी रही. तो आइये ऐसे में जानते हैं कि आखिर इस क्वाटर फ़ाइनल मुकाबले (UTK vs KRA) में क्या-क्या घटा...

UTK vs KRA: पहली पारी में 116 रनों पर ढेर हुई उत्तराखंड

UTK vs KRA

आपको बता दें कि कर्णाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि काफी असरदार साबित हुआ. उत्तराखंड की टीम सिर्फ 55.4 ओवर में ही 116 रनों के स्कोर पर सिमट गई. उनकी तरफ से सर्वाधिक 31 रन कुनाल चंडेला ने बनाए.

वहीं कर्णाटक की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज़ एम वेंकटेश रहे. जिन्होनें 5 विकेट हासिल किए. इसके अलावा विद्वत कविरप्पा और कृष्णप्पा गौतम ने भी 2-2 विकेट हासिल किए. वहीं विजयकुमार को भी 1 सफलता मिली.

UTK vs KRA: कर्णाटक की तरफ से जमकर गरजा श्रेयस गोपाल का बल्ला

Shreyas Gopal

पहली पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी कर्णाटक ने अपनी बल्लेबाज़ी से तहलका मचा दिया. हर किसी ने शानदार बल्लेबाज़ी की. लेकिन सबसे ज़्यादा अपनी बल्लेबाज़ी से प्रभावित अनुभवी ऑलराउंडर श्रेयस गोपाल ने किया. जिन्होनें 288 गेंदों में नाबाद 161 रनों की गज़ब की पारी खेली. जिसमें उनके बल्ले से 16 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला.

इसके अलावा समर्थ (82), मयंक अग्रवाल (83), देवदत्त पडिक्कल (69) और निकिन जोसे (62) ने भी शानदार अर्धशतक जड़ा. ऐसी ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी के चलते कर्णाटक ने अपनी पहली पारी में 606 रन जड़कर 490 रनों की बढ़त हासिल की.

UTK vs KRA: एक पारी और 281 रनों से जीती कर्णाटक

UTK vs KRA: Ranji Trophy Quater final 2023

दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी उत्तराखंड टीम ने एक बार फिर अपनी निराशाजनक बल्लेबाज़ी से सबको निराश किया. वह महज़ 209 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गए. जिसके चलते मयंक अग्रवाल की टीम एक पारी और 281 रनों के बड़े अंतराल से यह मुकाबला (UTK vs KRA) जीत गई.

दूसरी पारी में सबसे ज़्यादा 51 रन उत्तराखंड की तरफ से स्वप्निल सिंह ने बनाए. वहीं कर्णाटक की तरफ से 3 विकेट लेकर श्रेयस गोपाल दूसरी पारी में सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. वहीं विजयकुमार ने भी 3 विकेट अपने नाम किए. बहरहाल, विद्वत कविरप्पा और वेंकटेश को भी 2-2 सफलताएं हाथ लगी.

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहा ये क्रिकेटर, अब शायद ही कभी भारत के लिए खेले टी20 मैच

Tagged:

Uttarakhand Cricket Team श्रेयस गोपाल Karnataka Cricket Team Ranji Trophy 2022-23 मयंक अग्रवाल Mayank Agrawal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.