Babar Azam के कप्तानी छोड़ते ही इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लिया संन्यास, 31 की उम्र में कहा अलविदा

Published - 03 Oct 2024, 11:08 AM

Usman Kadir announce his retirement from international cricket

Babar Azam: पाकिस्तान टीम के दिग्गज क्रिकेटर बाबर आजम (Babar Azam) ने बुधवार को वनडे और टी20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। उनका ये निर्णय तब आया जब उन्हें टीम से बाहर करने की मांग उठने लगी थी। अब उसके ठीक एक दिन बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को एक और झटका लगा है। टीम के 31 वर्षीय लेग स्पिन गेंदबाज ने अचानक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर सभी को चौंका दिया है। हालांकि ये गेंदबाज टी20 लीग्स में खेलते हुआ नजर आएगा।

यह भी पढ़ेंः खतरे में आने वाली है Jasprit Bumrah की बादशाहत, 12 गेंदों में 5 विकेट लेने वाले को डेब्यू करवाने वाले हैं गंभीर

Babar Azam के इस्तीफे के बाद इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास

पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज अब्दुल कादिर (Abdul Qadir) के बेटे उस्मान कादिर ने 31 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। हाल ही में उन्हें राष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया था जिसका दोषी उन्होंने पीसीबी तकनीकि निदेशक मोहम्मद हफीज को ठहराया था। अचानक पाकिस्तान टीम के बाहर होने के बाद से ही उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगनी शुरु हो गई थी।

सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक पोस्ट

उस्मान कादिर ने अपनी रिटायरमेंट की जानकारी सोशल मीडिया पर प्लैटफॉर्म एक्स पर दी है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- "मैं आज पाकिस्तान क्रिकेट टीम से अपने संन्यास का ऐलान कर रहा हूं। मेरे लिए क्रिकेट का सफर काफी अद्भुत रहा है। अपने देश के लिए खेला बहुत गर्व और सम्मान की बात है। मेरे साथियों और कोचों ने मेरा काफी समर्थन किया है, जो मेरे हर कदम पर मेरे साथ रहे हैं। मैं इसके लिए आभारी हूं। मैं अपने पिता की विरासत को जारी रखूंगा। उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। हर चीज के लिए धन्यवाद।"

Usman Qadir के करियर पर एक नजर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए उस्मान ने अपना डेब्यू साल 2020 में किया था। अपनी टीम के लिए उन्हें 1 ही वनडे मुकाबला खेलने का मौका मिला जिसमें उनके नाम एक ही विकेट दर्ज है जबकि टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 21 पारियों में कुल 31 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने टी20 में उनका इकॉनोमी रेट 7.95 का रहा। इसके अलावा उन्होंने एक बार 4 विकेट हॉल भी अपने नाम किया।

यह भी पढ़ेंः RCB ने कर दिया बड़ा खुलासा, IPL 2025 में विराट कोहली समेत सिर्फ इन 2 प्लेयर्स को करेगी रिटे

Tagged:

babar azam PCB Usman Qadir
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.