PHOTOS: 'उस्मान ख्वाजा अपना ही घर समझो', पाकिस्तानी फैंस ने दिल खोलकर किया ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का स्वागत

author-image
Rahil Sayed
New Update
Pakistani fans welcomed Usman Khawaja

पाकिस्तान मूल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) काफी लंबे समय के बाद पाकिस्तान लौटे हैं. दरअसल ऑस्ट्रेलिया टीम 24 साल के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान का दौरा करने आई है. जिसको लेकर पूरी दुनिया भर में चर्चा चल रही है. वहीं इस ऐतिहासिक दौरे का हिस्सा उस्मान ख्वाजा भी हैं. आज ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ हो गया है. जिसमें उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) भी खेल रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तानी फैंस ने ख्वाजा का स्वागत बड़े ही अच्छे तरीके से किया है.

Pak फैंस ने बहुत प्यार से किया Usman Khawaja का स्वागत

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच आज रावलपिंडी के मैदान पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच खेला जा रहा है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर रहे उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) का पाकिस्तानी फैंस ने बहुत ही ज़बरदस्त स्वागत किया है. पाकिस्तानी मूल के उस्मान ख्वाजा, ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में रिप्रेजेंट कर चुके हैं और वह काफी लंबे समय बाद अपने घर वापस लौटे हैं.

उस्मान पाकिस्तान के इस्लामाबाद के रहने वाले हैं जो रावलपिंडी से 30 किलोमीटर दूर है. ग़ौरतलब है कि रावलपिंडी के मैदान में मौजूद पाकिस्तानी फैंस ने अपने देश के इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का स्वागत इतने अच्छे से किया कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.

दरअसल, कुछ पाकिस्तानी फैंस पहले टेस्ट मैच के दौरान स्टैंड्स में कुछ पोस्टर्स लेकर खड़े हुए थे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों को पाकिस्तान में आने के लिए शुक्रिया अदा किया जा रहा था. लेकिन उसमें से एक पोस्टर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के लिए भी था जिस पर लिखा था "उस्मान ख्वाजा अपना ही घर समझो!" यह पोस्टर अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

पाकिस्तानी बल्लेबाज़ बने ऑस्ट्रेलिया के लिए सरदर्द

Austrailia Cricket Team

आपको बता दें कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में आज, पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. जोकि काफी असरदार भी साबित हुआ. पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज़ों ने टीम को बहुत ही ज़बरदस्त शुरुआत दी. अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक ने पहली विकेट के लिए मिलकर 105 रन जोड़े, जिसके बाद शफीक नाथन लायन की गेंद पर कैच आउट हो गए.

ग़ौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया इस टेस्ट मैच में अब तक सिर्फ एक ही विकेट अब्दुल्लाह शफीक के रूप में ले पाई है. पहला विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान की ओर से बल्लेबाज़ी करने आए अज़हर अली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और वह इस वक्त 61 रन पर खड़े हैं. वहीं अगर सलामी बल्लेबाज़ इमाम उल हक की बात करें तो वह शानदार शतक जड़ने के बाद 128 रन के स्कोर पर इस समय क्रीज़ पर मौजूद हैं. पाकिस्तान टीम का स्कोर इस समय 85 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 238 रन पर खड़े हैं. ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए ये दोनों बल्लेबाज़ सर दर्द बन गए हैं. मेहमान टीम इस मैच में काफी पीछे चल रही है.

AUS vs PAK Usman Khawaja austrailia cricket team Aus vs Pak 2022 AUS vs PAK Test Series 2022