भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी के महीन में 4 मैचो की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाने वाली है। इस सीरीज के लिए पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के लिए रवाना हो चुकी हैं। लेकिन, इसी बीच कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) भारतीय दौरे के लिए रवाना नहीं हो सके है। इसी कड़ी में इस स्टार खिलाड़ी ने एक इस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है।
Usman Khawaja के रूप में कमिंस को लगा बड़ा झटका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच की जंग छिड़ने वाली है। इस सीरीज का शुरूआती मैच 9 फरवरी को नागपुर के विदर्भा क्रिकेट असोशिएशन में खेला जाना है। इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के लिए रवाना हो चुकी है। लेकिन, इसी बीच कंगारू कप्तान पैट कमिंस को एक तगड़ा झटका भी लग चुका है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के विस्फोटक बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) भारत के लिए रवाना नहीं हो सके है।
ख्वाजा (Usman Khawaja) को भारत का वीजा नहीं मिल पाया है। ऐसे में वह मंगलवार को टीम के साथ भारत के लिए रवाना नहीं हो पाए हैं। वह अब गुरुवार को भारत के लिए फ्लाइट पकड़ेंगे। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने खुद इंस्टाग्राम पर मीम शेयर करते हुए लिखा कि, "मैं भारत के वीजा का इंतजार कर रहा हूं।"
हालांकि, वह कंगारू टीम के रवाना होने से पहले एलन बॉर्डर मेडल समारोह में शामिल हुए थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स को बताया कि, "उम्मीद है कि ख्वाजा का वीजा जल्दी क्लीयर हो जाएगा और वह गुरुवार को भारत के लिए उड़ान भरेंगे।"
Usman Khawaja का शानदार टेस्ट करियर
कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) टेस्ट के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक है। उन्होंने अपने करियर में कई आयाम हासिल कर लिए। पाकिस्तान के इस्लामाद में जन्में उस्मान क्रिकेट खेलने के लिए साउथ वेल्स शिफ्ट हो गए थे। उन्होंने कंगारू टीम के लिए अभी तक 56 मैच की 98 पारियों में 47.8 की शानदार औसत से 4162 रन बना है। वहीं उन्के नाम 13 शतक और 19 अर्धशतक जड़े है।