Usman Khawaja ने पाकिस्तान दौरे पर जाने के लिए लिया मुश्किल भरा फैसला, जानिए क्या है पूरा मामला

Published - 10 Feb 2022, 09:32 AM

usman pcb

AUS vs PAK: अगले महीने पाकिस्तान दौरे पर खेली जाने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 18 सदस्‍यीय टीम की घोषणा कर दी है. बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को भी इस टीम में शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलियन टीम (Australian Team) 24 सालों के बाद पाकिस्तान का दौरा करने जा रही है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने साल 1998 में पाकिस्तान का दौरा किया था. उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) मूल रूप से पाकिस्तान के ही रहने वाले हैं. ऐसे में उनके लिए यह दौरा काफी ज्यादा अहमियत रखती है.

24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर जाएगी ऑस्ट्रेलियन टीम

Usman Khawaja

उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) का जन्म 18 दिसंबर 1986 को ख्‍वाजा का पाकिस्‍तान के इस्‍लामाबाद में जन्‍म हुआ था. जब वो 5 साल के थे तो उनका परिवार ऑस्‍ट्रेलिया में बस गया. ऐसे में अपने जन्मभूमि पर जाकर क्रिकेट खेलना उनके लिए काफी बड़ी ख़ुशी की बात है.

ख्‍वाजा जब पाकिस्‍तान दौरे पर होंगे, उसी समय इस दुनिया में उनके दूसर बच्‍चे की आने की उम्‍मीद है. ऐसे में ख्‍वाजा के लिए पाकिस्‍तान का दौरा और परिवार का साथ दोनों ही अहम है. दोनों में से किसी एक को चुनना उनके लिए काफी मुश्किल है. लेकिन बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इन दोनों में से एक का चुनाव कर लिया है.

उस्मान ख्वाजा होंगे टीम के साथ

Usman Khawaja

उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने अपने परिवार से ज्यादा पाकिस्तान दौरे को अहमियत दी है. ख्‍वाजा का कहना है कि उनकी पत्‍नी उनका काफी सपोर्ट करती है. इस समय वो भी समझती है कि यह दौरा उनके लिए क्‍या मायने रखता है. उन्‍होंने यह भी कहा कि ऑस्‍ट्रेलिया टेस्‍ट टीम में अपनी जगह पक्‍की करने के लिए उन्‍हें वास्‍तव में कड़ी मेहनत करने की जरूरत होगी.

लम्बे समय तक टीम से बाहर रहने के बाद ख्वाजा को सिडनी में खेले गए एशेज सीरीज (Ashes 2021-22) के चौथे मुकाबले में बीमार ट्रेविस हेड (Travis Head) के जगह पर टीम में शामिल किया है. ख्वाजा ने उस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया था. ख्वाजा एक पायलट भी हैं. उन्‍होंने टेस्‍ट क्रिकेट में डेब्‍यू करने से पहले न्‍यू साउथ वेल्‍स यूनिवर्सिटी से एविएशन में डिग्री हासिल कर ली थी.

Tagged:

AUS vs PAK Travis Head Usman Khawaja Ashes 2021-22 Australian Team