बाबर-रिज़वान नहीं बल्कि ये 29 साल का खिलाड़ी टीम इंडिया गेंदबाज़ों को पिलाएगा पानी, लग चुका है 5 साल का बैन

author-image
Alsaba Zaya
New Update
बाबर-रिज़वान नहीं बल्कि ये 29 साल का खिलाड़ी Team India गेंदबाज़ों को पिलाएगा पानी, लग चुका है 5 साल का बैन

Team India: भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2024 का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा, मैच 9 जून को नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को ही आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले से कर चुकी है. पाकिस्तान के खिलाफ बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान के अलावा भी एक धाकड़ खिलाड़ी है, जिससे भारतीय गेंदबाज़ों को बच कर रहना पड़ सकता है. इस खिलाड़ी ने अपने हालिया प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है. इसके अलावा इस खिलाड़ी पर एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड 5 साल  का बैन भी लगा चुकी है.

Team India के गेंदबाज़ों को रहना पड़ेगा बचकर

  • दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप 2024 में कई बड़े बदलाव के साथ उतरने के लिए तैयार है.टीम में कई नए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
  • हालांकि भारतीय गेंदबाज़ों को पाकिस्तानी खिलाड़ी उस्मान खान से बचकर रहना पड़ेगा. 29 वर्षीय उस्मान को भी टी-20 विश्व कप के लिए हिस्सा बनाया गया है. उनका हालिया प्रदर्शन भी कमाल का रहा था.
  • उस्मान पाकिस्तान सुपर लीग में भी धमाल का प्रदर्शन करते हुए देखे गए थे. ऐसे में वो विश्व कप में अकेले ही भारतीय गेंदबाज़ों पर भारी पड़ सकते हैं.

पीएसएल 2024 में मचाया धमाल

  • उस्मान ने पीएलएस 2024 में बाबर आज़म के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने. अपने करियर का आगाज़ उन्होंने यूएई की ओर से खेलते हुए किया था.
  • लेकिन पीएसएल 2024 में किए गए शानदार प्रदर्शन की बदौलत उस्मान को पहले नेशनल कैंप में जगह मिली और बाद में उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया.
  • उस्मान ने पीएसएल के 7 मैच में 107.50 की शानदार औसत के साथ 430 रनों को अपने नाम किया. जिसमें 2 शतक के अलावा 2 अर्धशतक शामिल थे.

इसीबी लगा चुकी है प्रतिबंध

  • एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड ने उस्मान खान के उपर पांच साल का प्रतिबंध लगाया है. एक बयान जारी करते हुए इसीबी ने कहा था कि उस्मान ने अपने दायित्वों का उल्लंघन किया था. उनका जन्म कराची में हुआ था, लेकिन उन्होंने यूएई के लिए घरेलू क्रिकेट खेली.
  • लेकिन जब उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट कैंप में शामिल होने के लिए कहा गया तब उन्होंने स्वीकार कर लिया. ऐसे में बोर्ड ने कड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें पांच साल के लिए बैन कर दिया. वे पांच साल तक इंटरनेशनल टी-20 लीग और अबु धाबी टी-10 में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप के लिए हुई 15 सदस्यीय टीम के चयन से खफा हैं रोहित शर्मा, आयरलैंड के खिलाफ बयान देकर मचाई सनसनी

team india IND vs PAK T20 World Cup 2024 Usman Khan