भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव इन दिनों विराट कोहली (Virat Kohli) के ऊपर बयान देकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। हाल ही में उन्होंने विराट के मौजूदा फॉर्म को लेकर टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठाए थे। जिसके बाद रोहित शर्मा ने प्रेस वार्ता के जरिए कपिल देव के बयान से असहमति जताई, अब इसमें ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का नाम भी जुड़ गया है। क्योंकि उन्होंने भी कपिल देव की विराट पर टिपण्णी को लेकर मजे लिए हैं।
कपिल देव के बयान पर उस्मान ख्वाजा ने ली चुटकी
दरअसल, कपिल देव ने विराट कोहली (Virat Kohli) के हालिया फॉर्म पर निशान साधते हुए कहा था कि वे सिर्फ अपने नाम के बूते टीम में बने नहीं रह सकते हैं। आईसीसी की ओर से भी टीम इंडिया को 1983 में पहला विश्वकाप जिताने वाले कप्तान का बयान शेयर किया है। जिसमें लिखा है कि
अगर आपके पास बहुत सारे विकल्प हैं, तो इन-फॉर्म खिलाड़ियों को खेलने का मौका दीजिए। आप सिर्फ नाम के दम पर किसी खिलाड़ी को नहीं चुन सकते हैं, आपको उसकी फॉर्म भी देखनी होगी। आप भले ही टीम के स्थाई खिलाड़ी हों, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आप लगातार फेल होने के बावजूद टीम में बने रहेंगे।'
आईसीसी की ओर से शेयर किए गए इस पोस्ट में उस्मान ख्वाजा ने चुटीले अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा,
"करीब 140 के स्ट्राइक रेट पर 50 का औसत। अच्छी बात है, ऑस्ट्रेलिया इस पर राजी है।"
रोहित शर्मा ने भी Virat Kohli का किया बचाव
इसके साथ ही आपको बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी कपिल देव के बयान से सहमति नहीं रखते हैं। इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच के बाद प्रेस वार्ता के दौरान जब रोहित से विराट कोहली (Virat Kohli) के फॉर्म को लेकर कपिल देव के बयान का हवाला दिया गया तो हिटमैन ने कहा कि कपिल देव बाहर से खेल देख रहे हैं उन्हें टीम के अंदर का कुछ नहीं पता। रोहित शर्मा ने कहा,
“वह (कपिल देव) बाहर से खेल देख रहे हैं और नहीं जानते हैं कि अंदर क्या हो रहा है. हमारा अपना सोचने का तरीका है। हम अपनी टीम बनाते हैं और इसके पीछे काफी सोच-विचार किया जाता है. हम लड़कों का समर्थन करते हैं और उन्हें अवसर देते हैं। ऐसे में ये बातें आपको बाहर से पता नहीं चलतीं। इसलिए बाहर जो हो रहा है, वह महत्वपूर्ण नहीं है, लेकिन भीतर जो हो रहा है, वह हमारे लिए अधिक अहम है।”
Virat Kohli के फॉर्म को लेकर लगातार उठ रहे सवाल
विराट कोहली (Virat Kohli) की लय में गिरावट आई है, आईपीएल 2022 के दौरान उसके बाद से वे बड़ी पारी खेलने के लिए तरस रहे हैं। इसी बीच दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ी को आयरलैंड के खिलाफ शतक जड़ने के बावजूद टीम से बाहर बैठना पड़ रहा है। जिसके चलते विराट कोहली की टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया में जगह को लेकर इन दिनों चर्चा गर्म है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में विराट ने 2 मैचों में सिर्फ 12 रन बनाए हैं।