VIDEO: 6,6,6,4,4,4... हेनरिक क्लासेन ने निकाली बाबर आजम के लाडले की हेकड़ी, 6 गेंदों में रोया पूरा पाकिस्तान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Asia Cup 2023: हेनरिक क्लासेन ने निकाली बाबर आजम के लाडले की हेकड़ी, 6 गेंदों में रोया पूरा पाकिस्तान

Asia Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें बाबर आजम को ही कप्तान बनाया गया है. वहीं एशिया कप के लिए PCB ने कई युवा खिलाड़ियों को भी स्क्वाड में चुना है.

जिसके बाद चयनकर्ताओं काफी तारीफ की जा रही है. पाकिस्तान में जश्न मनाया जा रहा है. लेकिन उनका यह जश्न फिका पड़ गया है. क्योंकि जिस युवा प्लेयर को एशिया कप के लिए चुना गया. उस खिलाड़ी द हंड्रेड में जमकर कुटाई हुई.

Asia Cup 2023 से पहले इस पाकिस्तानी ही कुटाई

Mens Hundred 2023 - Usama Mir owns this glorious night in Manchester | ESPNcricinfo

द हण्ड्रेड लीग (The Hundred 2023) में 9 अगस्त को को ओवल इनविंसिबल और मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में  साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन हर गेंदबाज की तबीयत से पिटाई की. उनके सामने जो भी बॉलर उन्होंने उसके ओवर में जमकर बटौरे.

इस दौरान  उन्होंने एशिया कप Asia Cup 2023 के लिए चुने गए पाकिस्तानी गेंदबाज उसामा मीर (Usama Mir) को भी नहीं बख्सा. उन पर भी कहर बनकर टूटे. बता दें कि हेनरिक क्लासेन ताबड़तो बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 6 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए. इस दौरान हेनरिक का स्ट्राइक रेट 200 से पार का रहा.

पाकिस्तानी प्लेयर ने कटाई नाक

publive-image Usama Mir

पाकिस्तानी स्पिनर गेंदबाज उसामा मीर (Usama Mir) के प्रदर्शन की बात करें तो वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित हुए. उसामा मीर मीर ने 10 गेंदों में 26 रन लुटा दिए.

इस दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर 2 चौके और 2 छक्के भी खाए. यानी 10 गेंदो में 4 गेंदें ऐसी जिन पर चौके-छक्के पड़े. वहीं अब बल्लेबाजी की बात करें को मीर इसमें भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और 2 गेंद खराब कर 1 रन पर आउट हो गए,

Usama Mir का कुछ ऐसा है करियर

publive-image Usama Mir

उसामा मीर (Usama Mir) ने पाकिस्तानी घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया. जिसकी वजह से उन्हें इसी साल पाकिस्तान के लिए वनडे में डेब्यू मिला.मीर ने अभी तक 6 वनडे खेले हैं. जिसमें 10 विकेट अपने नाम किए हैं.

इस दौरान उनका बेस्ट 43 रन देकर 4 विकेट लेने का रहा है. वहीं इस साल पाकिस्तान में खेले जाने वाले Asia Cup 2023 में उनका सिलेक्शन हुआ है. जहां उन्हें पहली बार बड़े मंच पर खेलने का मौका मिल सकता है.

यह भी पढ़े: पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में दोहरा शतक जड़रकर रचा इतिहास, पुजारा-गांगुली को छोड़ा पीछे, तोड़ डाले 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड

asia cup 2023 Usama Mir The Hundred 2023