भारतीय कप्तान ने बचाई अमेरिका की लाज, नामीबिया को 80 रनों से रौंदकर USA को दिलाया वर्ल्ड कप का टिकट

Published - 27 Mar 2023, 04:55 AM

USA vs Namibia: भारतीय 'सिंह' ने अमेरिका में बढ़ाया देश का मान, नामीबिया को अपने दम पर रौंदकर USA को...

USA vs Namibia: साल 2023 क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद ही रोमांचक होने वाला है। क्योंकि अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने वाला है। वहीं अब इस टूर्नामेंट का कारवां शुरू हो गया है। दरअसल, आईसीसी ने विश्वकप की शुरुआत से पहले 15 क्वालीफायर मुकाबलों का आयोजन किया है। जिसका पहला मैच 26 मार्च को विंढोक के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड में यूएसए और नामीबिया के बीच खेला गया। इस मैच में अमेरिका ने 80 रनों से शानदार जीत हासिल की।

USA vs Namibia: बल्लेबाजी में कमाल की नजर आई अमेरिका

USA vs Namibia

विंढोक के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड में मोनांक पटेल की कप्तानी वाली अमेरिका (USA vs Namibia) ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 50 ओवरों में 231 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। इस दौरान टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी ऐरन जोन्स, गजानंद सिंह, जसदीप सिंह और नॉस्थुश केनजिगे रहे। इन चारों खिलाड़ी ने 30 से ज्यादा रनों की पारी खेली। ऐरन और जसदीप ने क्रमशः 36 रन और 33 रन बनाए, जबकि गजानंद 53 रन और केनजिगे 43 रन बनाकर आउट हुए।

स्टीवन टेलर ने 4 रन, सुशांत मोदानी ने 17 रन, शयन जहांगीर ने 5 रन और निसर्ग पटेल ने 3 रन की पारी खेली। कप्तान मोनंक पटेल बिना खाता खोले ही पवेलियनअ लौट गए। सौरभ नेत्रवलकर 10 रन और अली ख़ान 4 रनों पर नाबाद रहे। नामीबिया की ओर से बेन शिकोंगो और शॉन फ़ाउच ने तीन-तीन विकेट निकाली। रुबेन ट्रंपलमन को दो और पिकी या फ्रांस को एक सफलता मिली।

यह भी पढ़ें: भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए 8 टीमों ने किया क्वालिफ़ाई, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे सभी 48 मुकाबले

USA vs Namibia: नामीबिया को मिली शिकस्त

USA vs Namibia

जवाब में 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया (USA vs Namibia) की टीम 41.4 ओवरों में ही ढेर हो गई। इस दौरान शॉन फ़ाउच ही टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज रहें। उन्होंने 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा एरार्ड इरास्मस ने 22 रन और यान निकोल ने 38 रन का योगदान दिया।

निकोलस डेविन ने 1 रन, ज़ेन ग्रीन ने 6 रन, मिखाउ डुप्री ने 5 रन और बेन शिकोंगो ने 1 रन की पारी खेली। माइकल वैन लिंगेंन, रुबेन ट्रंपलमन और बर्नाडो स्कॉलट्ज बिना खाता खोले ही विकेट गंवा बैठे। वहीं, अली ख़ान और निसर्ग पेटल ने तीन-तीन विकेट झटके। सौरभ नेत्रवलकर और गजानंद सिंह के हाथों एक-एक सफलता लगी। जसदीप सिंह ने दो खिलाड़ियों का शिकार किया। अंततः अमेरिया ने 80 रन से जीत दर्ज की।

Tagged:

ICC ODI World Cup 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.