पाकिस्तान से भिड़ने से पहले 18वीं रैंक की टीम के खिलाड़ी ने दी धमकी, बोले -"अपना टाइम आ गया है"

author-image
Rubin Ahmad
New Update
पाकिस्तान से भिड़ने से पहले 18वीं रैंक की टीम के खिलाड़ी ने दी धमकी, बोले -"अपना टाइम आ गया है"

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की 1 जून से शुरूआत हो चुकी है. इस ICC  टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही है. टीम इंडिया टी20 फॉर्मेट में आसीसी रैंकिंग में पहले पायदान पर है. जबकि मेजबान टीम USA 18वें पायदान पर है. कनाडा से पहला मैच जीतने के बाद अमेरिका (USA) के बल्लेबाज हुंकार भर दी है.

उस खिलाड़ी आने वाले मैचों को लेकर विपक्षी टीमों को सचेत कर दिया है कि उन्हें इस टूर्नामेंट में हलके में नहीं लिया जा सकता है. ये इशारा पाकिस्तान की ओर भी माना जा सकता है क्योंकि अमेरिका को अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है.

USA के इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान को किया सचेत!

  • युनाइटेड स्टेट क्रिकेट टीम (USA) की ओर से खेल रहे आरोन जोंस (Aaron Jones) ने कनाड़ा के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी.
  • उन्होंने कनाड़ा के खिलाफ खेले गए मैच में 94 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली. उन्होंने यह स्कोर महज 40 गेंदों में हासिल किया.
  • जोंस की इस पारी में 4 चौके और 10 छक्के देखने को मिले. उन्हें इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
  • जिसके बाद आरोन जोंस का एक्स  पर रिएक्शन सामने आया. उन्होंने विपक्षी टीम को अलर्ट करते हुए लिखा, ''मेरा टाइम आएगा''
  • उनकी इस प्रतिक्रिया से अंदाज लगाया जा सकता है कि वह आने वाले मैचों में रनों बरसात कर सकते हैं.

''मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता हूं''

  • आरोन जोंस (Aaron Jones) अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद काफी भावुक हो गए थे. इससे साथ साथ वह खुश भी नजर आए. जोंस पोस्ट मैच प्रेजेंटशन के दौरान कहा बातचीत करते हुए कहा,

''मुझे नहीं लगता कि इसे शब्दों में बयां करना आसान है. अपनी टीम को जीत दिलाकर खुश हूं. मुझे लगा कि 200 से कम का कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. हम आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहते थे.

मुझे लगता है कि अभ्यास के दौरान मैं अपनी प्रक्रिया से गुजरता हूं. ईमानदारी से कहूं तो जब मेरी टीम दबाव में होती है तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता हूं.''

T20 World Cup 2024 में अमेरिका ने जीतना पहला मैच

  • टी20 विश्व कप 2024 ((T20 World Cup 2024) का पहला मुकाबला कनाडा और अमेरिका (CAN vs USA) के बीच खेला गया.
  • इस मुकाबले को मेजबान टीम अमेरिका ने 7 विकटों से जीत लिया. कनाड़ा ने पहले बैटिंग की और  120 गेंदों में  195 रन बनाए.
  • जवाब में अमेरिका ने इस लक्ष्य को 3 विकेट के नुकसान पर मात्र 17. 4 ओवर में हासिल कर लिया.
  • अब अमेरिका 6 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाला है.

यह भी पढ़े: विराट कोहली की वजह से टूटेगा भारत का ट्रॉफी जीतने का सपना, रोहित शर्मा चहाकर भी नहीं कर सकते बाहर

T20 World Cup 2024 USA Cricket Team Aaron Jones