New Update
USA vs CAN: टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)का आगाज़ 1 जून को यूएसए बनाम कनाडा (USA vs CAN)के बीच खेले गए मुकाबले से हुआ. मेज़बान अमेरिका ने पहले ही मुकाबले में कनाडा को हरा कर बड़ी जीत हासिल की. मेज़बान टीम के बल्लेबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. यूएसए की ओर से सबसे अधिक रन एरॉन जोन्स ने बनाए. उन्होंने ताबड़तोड़ पारी का मुज़ायरा पेश करते हुए अपनी टीम को 7 विकटे से जीत दिला दी. कनाडा के गेंदबाज़ों ने इस मैच में निराश प्रदर्शन किया.
USA vs CAN: कनाडा ने खड़ा किया था 194 रनों का लक्ष्य
- पहले मैच में बल्लेबाज़ी करते हुए कनाडा ने 20 ओवर में 194/5 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज़ एरोन जॉनसन और नवनीत धलीवाल ने मिलकर टीम को 43 रनों की साझेदारी दी.
- जॉनसन ने 16 गेंद में 23 रनों की पारी खेली, जबकि धलीवाल ने 44 गेंद में 61 रन बनाए. इसके अलावा नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करने उतरे निकोलस किरटन ने कमाल कर दिया.
- किरटोन ने 31 गेंद में 51 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके के अलावा 2 छक्के शामिल थे. वहीं कनाडा के लिए फीनिशर बल्लेबाज़ की भूमिका इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज़ श्रेयास मोवा ने निभाई. उन्होंने 16 गेंद में 32 रन बनाए.
USA vs CAN: एरोन जॉन्स की ताबड़तोड़ पारी ने जीताया मुकाबला
- 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिका की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. टीम ने 0 के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट खो दिया.
- स्टीवन टेलर ने 2 गेंद में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. वहीं मोंनाक पटेल ने 16 गेंद में 16 रन बनाए. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए एंड्रीज गोस ने 46 गेंद में 65 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके के अलावा 3 छक्के शामिल थे.
- उनके अलावा एरोन जॉन्स ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर यूएसए को मुकाबला 14 गेंद और 7 विकेट शेष रहते ही जीता दिया. जॉन्स ने 40 गेंद में 94 रनों की पारी खेली. यूएसए ने 17.4 ओवर में ही 197/3 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
औसतन रहा गेंदबाज़ों का प्रदर्शन
- दोनों ही टीमों के गेंदबाज़ों का इस मैच में औसतन प्रदर्शन देखनो को मिला. यूएसए की ओर से अली खान ने 1 विकेट चटकाए, जबकि हरमीत सिंह और कोरी एंडरसन को भी 1-1 सफलता मिली.
- वहीं कनाडा की ओर से कलीम साना और निखिल दत्ता भी 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे. इसके अलावा दिलोन हेइलिगर ने भी 1 विकेट झटके
ये भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ फिर साबित होंगे बदनसीब? जिम्बाब्वे दौरे पर ये खूंखार खिलाड़ी छीन सकता है जगह, रेस में निकला आगे