T20 वर्ल्ड कप 2024 में बड़ा उलटफेर, USA ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को किया ढेर, जीत में चमके 2 भारतीय शेर

author-image
Mohit Kumar
New Update
USA vs PAK: T20 वर्ल्ड कप 2024 में बड़ा उलटफेर, USA ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को किया ढेर, जीत में चमके 2 भारतीय

USA vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 6 जून की रात को एक बड़ा उलटफेर हो गया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अमेरिका (USA vs PAK) ने सुपर ओवर के एक रोमांचक मुकाबले में हार थमा दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम ने 159 रन बनाए थे, जिसमें बाबर और शादाब खान का योगदान रहा। जवाब में मोनांक पटेल की फिफ्टी के बूते अमेरिका ने स्कोर को टाई किस फिर सुपर ओवर में 18 रन बनाकर नतीजे को अपने पक्ष में किया। ये लम्हा अमेरिका के क्रिकेट इतिहास में सबसे सुनहरे अक्षरों में लिखा जाने वाला है।

पावरप्ले में नहीं दिखा पाकिस्तान का दम

  • अमेरिका (USA vs PAK) के खिलाफ पाकिस्तानी बल्लेबाजों को अग्नि परीक्षा देनी पड़ी। 6 ओवर का खेल होने के बाद टीम सिर्फ 30 रन ही बना पाई और इसके लिए भी 3 विकेट गंवा दिए।
  • मोहम्मद रिजवान(9) दूसरे ही ओवर में चलते बने, उस्मान खान ने 3 गेंदों में 3 रन का ही योगदान दिया।
  • वहीं फखर जमान अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन एक रचनात्मक शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए।
  • इसके बाद शादाब खान और बाबर आजम (Babar Azam) ने मोर्चा संभाला और 72 रन की साझेदारी कर डाली।
  • इसमें से शादाब खान ने आक्रामक रवैया अपनाया हुआ था उन्होंने 25 गेंदों में 40 रन बनाए।

नोशतुष केनीजिगे के बूते अमेरिका की वापसी

  • शादाब खान और बाबर आजम के बीच 72 रन की साझेदारी को तोड़ने का काम स्पिन गेंदबाज नोशतुष केनीजिगे ने किया।
  • उन्होंने 13वें ओवर की चौथी गेंद पर शादाब खान को अपना शिकार बनाया। इसके बाद आए आजम खान को तो नोशतुष ने खाता नहीं खोलने दिया।
  • इन 2 बैक टू बैक विकेट के चलते पाकिस्तान एक बार फिर मुकाबले में पिछड़ गया। क्योंकि 98/3 से सीधा 98/5 होने से उनकी बल्लेबाजी कमजोर लगने लगी।
  • दूसरी ओर बाबर आजम की ओर से एक छोर संभाला तो गया लेकिन उन्होंने 43 गेंदों में 44 रन बनाए। एक समय ऐसा भी था जब बाबर आजम 22 गेंदों में 7 रन ही बना पाए थे।
  • अंत में शाहीन अफरीदी के 16 गेंदों में 23 रन के चलते पाकिस्तान 159 रन बना पाई। नोशतुष केनीजिगे के खाते में सबसे ज्यादा 3 विकेट आई तो सौरभ नेत्रवेल्कर ने 2 सफलताएं हासिल की।

मोनांक पटेल और आरोन जोन्स ने दिखाया जलवा

  • अमेरिका (USA vs PAK) की इस जीत में सबसे बड़ी भूमिका भारतीय मूल के कप्तान मोनांक पटेल की रही।
  • उन्होंने 15वें ओवर तक क्रीज पर डटकर पाकिस्तान के गेंदबाजों को एक छोर से विकेट के लिए तरसा दिया।
  • पटेल ने 38 गेंदों में 50 रन की शानदार पारी खेली, इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 1 छक्का देखने को मिला।
  • स्टीवन टेलर ने कप्तान के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़े थे।
  • फिर दूसरे विकेट के लिए एंडरिस गौस ने भी 68 रन की साझेदारी की थी।
  • अंत में आरोन जोन्स और नीतीश कुमार की जोड़ी ने अमेरिका को जीत की दहलीज पार नहीं करवा पाई। आखिरी 2 ओवर में 21 रन की दरकार थी।
  • ऐसे में मोहम्मद आमिर ने 19वें ओवर में सिर्फ 6 रन ही दिए। लेकिन हारिस रउफ ने आखिरी ओवर में सारी मेहनत पर पानी फेर दिया।
  • जब 3 गेंदों में 12 रन रह गए तो 1 छक्का और चौका आया।
  • जब अमेरिका को 1 गेंद पर 5 रन चाहिए थे तो नीतीश कुमार ने उन्हें चौका जड़ दिया। जिसके चलते मैच सुपर ओवर में गया।

USA vs PAK: सुपर ओवर में USA की जीत

  • अमेरिका की ओर से सुपर ओवर में आरोन जोन्स और हरमीत सिंह बल्लेबाजी करने के लिए आए, तो पाकिस्तान ने मोहम्मद आमिर को गेंद सौंपी।
  • पहली गेंद पर बाउंड्री के बाद ओवर में कुल 3 वाइड आई जिसके चलते संयुक्त रूप से 18 रन आए।
  • पाकिस्तान ने बल्लेबाजी के लिए इफ्तीखार अहमद और फखर जमान को भेजा। दूसरी गेंद पर चौका लगा लेकिन इसके बाद अहमद आउट हो गए।
  • शाहबाज अहमद तीसरे बल्लेबाज के रूप में आए, जब पाक को 4 गेंदों में 14 रन की दरकार थी। जिसे पूरा करने में वो कामयाब नहीं हो पाए और अमेरिका ने जीत हासिल कर ली।

यह भी पढ़ें - 120 किलो के आजम खान को आया भयंकर गुस्सा, इंजमाम उल हक की तरह बल्ला लेकर फैन को घूरा, VIDEO वायरल

babar azam T20 World Cup 2024 USA vs PAK