USA vs BAN: 144 रन के लक्ष्य के सामने निकला बांग्लादेश टीम का दम, USA ने दूसरे टी20 में भी चटाई धूल, 2-0 से जीती सीरीज

author-image
Alsaba Zaya
New Update
usa won by 6 runs against bangladesh in second T20 match USA vs BAN 2024

USA vs BAN: यूएसए और बांग्लादेश के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जा रही है. सीरीज़ की मेज़बानी यूएसए कर रहा है. दूसरा मुकाबला 23 मई को प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्पलेक्स में खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अमेरिकी बल्लेबाज़ों ने औसतन स्कोर खड़ा किया. हालांकि बाद में यूएसए के गेंदबाज़ों ने जलवा दिखाया और पलटवार करते हुए बांग्लादेशी टीम को धूल चटा दी. 3 मैच की खेली जा रही सीरीज़ पर यूएसए ने कब्ज़ा जमा लिया. मैच काफी रोमांच से भरपूर था. आईए डालते हैं रिपोर्ट पर एक नज़र...

USA vs BAN: 144 रन का यूएसए ने दिया था लक्ष्य

  • पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यूएसए बड़ा स्कोर बनाने में विफल रही. टीम ने 20 ओवर का खेल खत्म होने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज़ स्टीव टेलर और मोनाक पटेल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी निभाई.
  • टेलर ने 28 गेंद में 31 रनों का योगदान दिया. जबकि पटेल ने 38 गेंद में 42 रनों की पारी खेली. इसके अलावा नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए एंड्री गोस ने 1 गेंद पर 0 रन बनाया.
  • वहीं नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करने उतरे एरोन जोनस ने 34 गेंद में 35 रनों की पारी खेली. वहीं कोरी एंडरसन ने 10 गेंद में 11 रन बनाए.

USA vs BAN: 6 रनों से बांग्लादेश को झेलनी पड़ी शर्मनाक हार

  • 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों ने खराब प्रदर्शन किया. टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर पैर जमाकर बांग्ला टाइगर्स को जीत नहीं दिला सका. टीम को 1 ही रन पर पहला झटका लगा, जब सौम्य सरकार गोल्डेन पर आउट हुए.
  • उनका साथ देने उतरे तनजीद हसन ने 15 गेंद में 19 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान नजमुल हसन शांतो ने 34 गेंद में 36 रन बनाए. तौहीद ह्रदोय ने 21 गेंद में 25 रनों का योगदान दिया.
  •   टीम के अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने भी निराश किया. वे भी उम्मीद के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और 23 गेंद में 30 रन बनाकर बांग्लादेश का साथ बीच में ही छोड़ दिया. बांग्ला टाइगर्स 19.3 ओवर में 138 रनों पर सिमट गई.

 USA vs BAN: अलीखान और मुस्ताफीज़ुर गेंदबाज़ी में चमके

  • बांग्लादेश की ओर से मुस्ताफीज़ुर रहमान ने 4 ओवर के स्पेल में 31 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किया. जबकि रिशाद हुसैन ने भी 2 विकेट अपने नाम किया.
  • उनके अलावा शोरिफुल इस्लाम ने 2 विकेट झटके थे. वहीं यूएसए की ओर से सबसे ज्यादा विकेट अली खान ने बनाए. उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें: दूसरे टी-20 मैच में यूएसए ने बांग्लादेश को रौंद कर सीरीज़ पर जमाय कब्ज़ा, अमेरिकी गेंदबाज़ों के आगे पस्त हुई बांग्ला टाइगर्स

bangladesh cricket team Najmul Hossain Shanto USA Cricket Team USA vs BAN BAN vs USA Monank Patel