New Update
USA vs BAN: बांग्लादेश इन दिनों 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेलने के लिए अमेरिका दौरे पर है. पहला मुकाबला 21 मई को खेला गया. इस मैच में यूएसए ने बांग्लादेश को रौंद दिया. बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों के अलावा गेंदबाज़ों ने भी इस मैच में प्रदर्शन से निराश किया. बांग्ला टाइगर्स की ओर से बड़े खिलाड़ी इस मैच में फ्लॉप रहे. जबकि यूएसए के खिलाड़ियों ने किश्तों में रन बनाकर मैच को अपनी झोली में डाल लिया और 3 मैच की टी-20 सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल की.
USA vs BAN: बांग्लादेश ने खड़ा किया था औसतन स्कोर
- मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे. मैच में सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में उतरे लिटन दास और सौम्य सरकार खासा प्रभावित नहीं कर सके.
- दोनों ने मिलकर 34 रनों की साझेदारी निभाई. दास ने 15 गेंद में 14, जबकि सौम्य सरकार ने 13 गेंद में 20 रन बनाए. नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान नजमुस हसन शांतो ने 11 गेंद में 3 रन बनाए.
- तौहीद ह्रदोय ने 47 गेंद में 58 रनों की पारी खेली. हालांकि 6 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे महमदुल्लाह ने पारी को संभाला और 22 गेंद में 31 रन बनाकर बांग्लादेश को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया.
यूएसएस ने 19.3 ओवर में ही हासिल कर लिया लक्ष्य
- 154 रनों के समान्य लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएसए ने 5 विकेट शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. सलामी बल्लेबाज़ स्टीवन टेलर ने 29 गेंद में 28 रन बनाए.
- जबकि मोनाक पटेल ने 10 गेंद में 12 रनों का योगदान दिया. यूएसए को भी अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. सभी बल्लेबाज़ो ने अपना छोटा-छोटा योगदान दिया.
- टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन कोरी एंडरसन ने बनाए. उन्होंने 25 गेंद में 34 रनों की पारी खेली. इसके अलावा हरमीत सिंह ने 13 गेंद में 33 रन बनाकर बांग्लादेश से मुकाबला छीन लिया. यूएसए ने 19.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
USA vs BAN: मुस्ताफिज़ुर और एंडरसन को मिली 2-2 सफलता
- यूएसए की ओर से कोरी एंडरसन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके थे. उन्होंने अपने 2 ओवर के स्पेल में 10 रन खर्च करते हुए किफायती गेंदबाज़ी की. उनके अलावा अली खान और जेस्सी सिंह को भी 1-1 सफलता मिली.
- बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा विकेट मुस्ताफीज़ुर रहमान ने लिए. उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किया. लेकिन अपनी 4 ओवर की स्पेल में वे खासा महंगे साबित हुए.
- उन्होंने 10.20 की इकोनॉमी रेट के साथ 41 रन खर्च किए. उनके अलावा शोरिफुल इस्लाम और रिशाद हुसैन को 1-1 विकेट मिली.
ये भी पढ़ें: “चेन्नई में देख लेंगे…”, KKR से हारकर भी नहीं टूटा पैट कमिंस का घमंड, एलिमिनेटर से पहले RR-RCB को दी चेतावनी