World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 में क्वालिफाई करने के लिए जिंबाब्वे में 10 टीमों के बीच क्वालिफायर मुकाबला खेला जा रहा है. संयुक्त राज्य अमेरिका यानि यूएसए की टीम भी पहली बार वनडे विश्व कप में जगह बनाने के लिए क्वालिफायर मुकाबले खेलने पहुँची है. अलग अलग देशों के खिलाड़ियों से भरी हुई अमेरिका की टीम का प्रदर्शन क्वालिफायर में अच्छा नहीं रहा है. भारतीय सुशांत मोडानी (Sushant Modani) को अमेरिका की टीम में जगह मिली है लेकिन वे अबतक अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में असफल रहे हैं.
शुरुआती तीन मैचों में फ्लॉप रहे सुशांत
सुशांत मोडानी (Sushant Modani) को अमेरिका ने क्वालिफायर (World Cup 2023) मुकाबलों में प्लेइंग XI में जगह दी लेकिन शुरुआती तीन मुकाबलों में वे फ्लॉप रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में वे सिर्फ 14 रन बना सके. नेपाल के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन अच्छी शुरुआत को वे बड़ी पारी में नहीं बदल सके और सिर्फ 42 रन बना कर आउट हो गए. वहीं नीदरलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में वे बिना खाता खोले ही लौट गए.
सुशांत मोडानी का करियर
अमेरिका के लिए पारी की शुरुआत करने वाले सुशांत मोडानी (Sushant Modani) ने 2021 में डेब्यू करने के बाद से अमेरिका के लिए 28 वनडे और 5 टी 20 मैच खेले हैं. वनडे में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए उन्होने 761 रन बनाए हैं वहीं टी 20 में 1 अर्धशतक लगाते हुए 93 रन बनाए हैं.
महाराष्ट्र से संबंध
34 साल का ये खिलाड़ी भले ही अमेरिकी टीम का हिस्सा हो लेकिन उसका जन्म स्थान भारत में है. सुशांत मोडानी (Sushant Modani) का जन्म 5 जनवरी 1989 को जलना, महाराष्ट्र में हुआ था. बतौर क्रिकेटर उन्हें अपना भविष्य भारत में नहीं दिखा तो उन्होंने अमेरिका की तरफ से खेलने का निश्चय किया. मोडानी ने 2021 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था जबकि टी 20 में 2021 में ही आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था.
ये भी पढ़ें- VIDEO: 360 डिग्री बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव का भी गुरु निकला ये बल्लेबाज, मैदान पर लेट-लेटकर खेले हैरतअंगेज शॉट