T20 World Cup 2024 के लिए USA टीम का हुआ ऐलान, उन्मुक्त बाहर, तो 5 भारतीय खिलाड़ियों को स्क्वॉड में मिला मौका

Published - 04 May 2024, 06:32 AM

usa announced 15-member squad for t20 world cup 2024 unmukt chand out of team

T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 का आयोजन जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होना है. ये पहला मौका है जब अमेरिका किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. मेजबान होने के नाते अमेरिका इस विश्व कप के लिए क्वालिफाई भी कर चुका है. इवेंट का पहला मैच भी अमेरिका (USA) और कनाडा के बीच खेला जाना है.

विश्व कप 2 जून से शुरु हो रहा है. इस मेगा इवेंट के लिए भारत, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, ओमान, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, कनाडा, वेस्टइंडीज के साथ ही अमेरिका ने भी अपने स्कवॉड का ऐलान कर दिया है. आईए अमेरिका के विश्व कप स्कवॉड पर नजर डालते हैं.

T20 World Cup 2024: बल्लेबाज और विकेटकीपर

  • टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में मोनांक पटेल पटेल अमेरिका के कप्तान होंगे. वे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उनके साथ दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में एंड्रिज गॉस को जगह दी गई है.
  • टीम में बतौर बल्लेबाज आरोन जोंस, नीतिश कुमार, शायान जहांगीर को जगह मिली है. भारतीय मूल के खिलाड़ी उन्मुक्त चंद इस स्कवॉड में जगह नहीं बना सके हैं. उनके लिए अमेरिका क्रिकेट का ये निर्णय निराशाजनक है.
  • अमेरिकी की तरफ से विश्व कप खेलने की उम्मीद में ही वे भारत छोड़कर गए थे. बता दें कि उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) भारत को अपनी कप्तानी अंडर 19 का विश्व कप जितवा चुके हैं.
  • भारतीय टीम में मौका न मिलने और आईपीएल में भी अवसर न मिलने की वजह से क्रिकेट में बेहतर करियर बनाने के लिए उन्होंने भारत की नागरिकता छोड़ी थी. फिलहाल उन्हें एक बार फिर मायूसी हाथ लगी है.

T20 World Cup 2024: इन ऑलराउंडर्स और गेंदबाजों को मौका

  • टी 20 फॉर्मेट ऑलराउंडर्स का गेम माना जाता है. इसलिए अमेरिका ने अपने स्कवॉड में 6 ऑलराउंडर्स को जगह दी है.
  • टीम में न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी कोरे एंडरसन, हरमीत सिंह, निसर्ग पटेल, मिलिंद कुमार, शेडले वॉन स्कालविक, स्टीवन टेलर को बतौर ऑलराउंडर्स जगह दी गई है.
  • वहीं गेंदबाज के रुप में अली खान, जेसी सिंह, नोसतुश केंजिगे, सौरव नेथ्रवॉकर को जगह मिली है.

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले BCCI ने किया टीम इंडिया के नए टेस्ट शेड्यूल का ऐलान, अफ्रीका के खिलाफ जून-जुलाई में खेलेगी इतने मैच

T20 World Cup 2024: अमेरिका स्कवॉड

मोनांक पटेल (कप्तान), स्टीवन टेलर, आरोन जोंस (उपकप्तान), एंड्रीज गौस, मिलिंद कुमार, शयान जहांगीर, कोरे एंडरसन, नीतिश कुमार, निसर्ग पटेल, शेडले वान स्केलविक, जेसी सिंह, अली खान, सौरव नेथ्रवॉकर, हरमीत सिंह, नोसतुश केंजिगे

रिजर्व खिलाड़ी- अमेरिका ने रिजर्व खिलाड़ी के रुप में गजानंद सिंह, जुआनोए ड्रिसडेल और यासिर मोहम्मद को जगह दी है. घोषित टीम में 5 खिलाड़ी भारतीय मूल के हैं.

ये भी पढ़ें- टी20 विश्व कप 2024 के लिए ICC ने जारी की अंपायरों की लिस्ट, सिर्फ इन 2 भारतीय दिग्गजों को मिली जगह

Tagged:

United States Cricket Team USA T20 World Cup 2024 Unmukt Chand
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.