अमेरिका की धरती पर इन 2 भारतीय शेरों का धमाल, एक वनडे मैच में कूटे 515 रन, दर्ज की 450 रन की बड़ी जीत

author-image
Pankaj Kumar
New Update
USA 19 vs ARG 19: अमेरिका की धरती पर भारतीय शेरों का धमाल, एक वनडे मैच में कूटे 515 रन, दर्ज की 450 रन की बड़ी जीत

USA 19 vs ARG 19: क्रिकेट की दुनिया में अपने पांव जमाने की कोशिश कर रही अमेरिका ने वनडे क्रिकेट में वो कारनामा कर दिखाया है जो अबतक क्रिकेट के इतिहास में भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमें नहीं कर सकी हैं. इस कारनामे के बाद अब यह लगभग तय है कि दुनिया का सबसे ताकतवर देश अब क्रिकेट की दुनिया में भी अपना रुतबा कायम करने के करीब है. आईए आपको बताते हैं नए रिकॉर्ड के बारे में...

पहली बार बने 515

USA 19 vs ARG 19 USA 19 vs ARG 19

टोरंटो में आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप अमेरिका क्वालिफायर मुकाबला खेला जा रहा है. इसके अंतर्गत 14 अगस्त को अमेरिका अंडर 19 और अर्जेंटिना अंडर 19 के बीच मैच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका ने 8 विकेट के नुकसान पर 515 रन बना दिए. अमेरिका की तरफ से भव्य मेहता ने 91 गेंदों पर 136 तो ऋषि रमेश ने 59 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली. इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 211 रन की साझेदारी हुई.

अर्जेंटिना की सबसे बड़ी हार

USA 19 vs ARG 19 USA 19 vs ARG 19

516 रन के पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने उतरी अर्जेंटिना की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी और उसे इतिहास की सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी. अमेरिका की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने अर्जेंटिना की टीम 19.5 ओवर में सिर्फ 65 पर सिमट गई और 450 रन के बड़े अंतर से मैच हार गई. अमेरिका के लिए आरिन नाडकर्णी ने 6 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट लिए.

लिस्ट ए का ये है रिकॉर्ड

USA 19 vs ARG 19 USA 19 vs ARG 19

अमेरिका द्वारा 515 रन का विशाल स्कोर लिस्ट ए के रिकॉर्ड के रुप में दर्ज नहीं हो पाएगा क्योंकि ये अंडर 19 टीम के द्वारा बनाया गया है. अंतराष्ट्रीय स्तर पर 50 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड  इंग्लैंड के नाम है.  इंग्लैंड ने 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ 498 रन बनाए थे. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वनडे में अभी भी एक पारी में 500 रन नहीं बने हैं.

ये भी पढ़ें-  वर्ल्ड कप 2023 से पहले फैंस को मिली खुशखबरी, ऋषभ पंत इस खूंखार टीम के खिलाफ करेंगे वापसी

ODI Cricket