इस विकेटकीपर बल्लेबाज पर आया किंग खान, काव्या मारन और प्रीति जिंटा का दिल, 20 करोड़ की बोली लगाकर जोड़ेंगे अपने साथ

Published - 06 Dec 2023, 05:01 AM

इस विकेटकीपर बल्लेबाज पर आया किंग खान, काव्या मारन और प्रीति जिंटा का दिल, IPL 2024 की नीलामी उड़ा द...

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की नीलामी का इंतजार खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्रिकेट प्रेमियों का यह इंतजार 19 दिसंबर को खत्म हो सकता है. उससे पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने ऑक्शन में अपने गोल हासिल करने के लिए रणनीतिया बनानी शुरु कर दी है. नीलामी के दौरान किंग खान, काव्या मारन और प्रीति जिंटा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. क्योंकि यह तीनों फ्रेंचाइजी इस विकेटकीपर बल्लेबाज को खरीदने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा देंगी.

IPL 2024 नीलामी में इस खिलाड़ी पर होगी सबकी की नज़र

IPL 2024 auction
IPL 2024 auction

आईपीएल 2024 (IPL 2024) की तारीख जैसे -जैसे नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे फ्रेंचाइजियों ने रणनीतिया बनाना शुरु कर दिया है. रिलीज किए गए और अनकैप्ड प्लेयर्स में कुछ घाकड़ खिलाड़ियों पर नीलामी में पैसों की बरसात हो सकती है.

शाहरुख खान की अगुवाई KKR रिंकू सिंह की तरह कुछ नए धाकड़ खिलाड़ियों को तलाशना चाहेगी. जबकि पंजाब किग्स शाहरुख खान को रिलीज करने के बाद उनके जैसा मजबूत विकल्प खोलजा जाहेगी. वहीं SRH की मालकिन काव्य मारन भी ऑक्शन में माइंड गेम खेल सकती है. यह तीनों फ्रेंचाइजी विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले उर्विल पटेल (Urvil Patel) पर बड़ा दांव खेल सकती है.

Urvil Patel

Urvil Patel पर IPL 2024 की नीलामी में होगी पैसो की बरसात

Urvil Patel
Urvil Patel

घरेलू क्रिकेट में गुजरात की ओर से खेलने वाले उर्विल पटेल (Urvil Patel) का बल्ला विजय हजारे में जमकर गर्जा. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए जबरदस्त 61. 72 की औसत से रन बनाए. उर्विल ने अभी तक इस टूर्नामेंट में सिर्फ 3 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने इन तीनों में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 116, 86 और नाबाद 100 रनों की पारी खेली.

IPL 2024 की नीलामी से पहले उर्विल पटेल ने 3 में से 2 मैचों में शकत और 1 अर्धशतक लगाकर फ्रेंचाइजियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि उन्हें ऑक्शन में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद फ्रेंचाइजी नीलामी में उर्विल को अपनी टीम में शामिल करने के लिए पर्स का मुंह खोल सकती है.

बता दें कि 25 साल के उर्विल को गुजरात ने 2023 सीजन के लिए हुए ऑक्शन में बेस प्राइस 20 लाख रुपये पर टीम से जोड़ा था. अब आईपीएल 2024 के लिए होने वाले ऑक्शन से ठीक रिलीज कर दिया. ऐसे में फ्रेंचाइजियों की इस खिलाड़ी पर नजर रहने वाली है.

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा के चहेते की वजह से बर्बाद होगा इस होनहार खिलाड़ी का करियर, हर मैच में जड़ता है शतक-अर्धशतक

Tagged:

IPL 2024 Auction
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.