VIDEO: "मेरी दुआ है कि वो...", ऋषभ पंत के लिए फिर उमड़ा उर्वशी रौटेला का प्यार, आखिरकार कह गईं दिल की बात

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rishabh Pant - Urvashi Rautela

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh pant) रुड़की में हुई भयंकर कार दुर्घटना के बाद धीरे धीरे स्वस्थ हो रहे हैं. मुंबई में ऑपरेशन के बाद पंत अपने घर लौट चुके हैं और धीरे धीरे खुद को फिर से फिट करने की कोशिश में लगे हुए हैं. पूरा देश और क्रिकेट वर्ल्ड भी यही दुआ कर रहा है कि पंत (Rishabh pant)  जल्द से जल्द ठीक होकर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करें. पंत (Rishabh pant) की एक ऐसी भी फैन हैं जो अक्सर चर्चा में रहती हैं और उनके स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट्स करती रहती हैं.

उर्वशी का ऋषभ पर उमड़ा प्यार

'मेरी दुआ है कि वो....' दिल की बात बोल गईं उर्वशी, ऋषभ पंत के लिए मांगी दुआ 1

ऋषभ पंत (Rishabh pant)  के जिस फैन की बात हम कर रहे हैं वो हैं मॉडल और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) जिससे अक्सर पंत के लिंक अप की खबरें भी सोशल मीडिया पर चलती रहती हैं. खैर, जब उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) से ऋषभ पंत की हालिया तस्वीर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "ऋषभ पंत हमारे देश के धरोहर हैं. भारत का गर्व है. उनके साथ हमारी दुआएं हैं."  रौतेला (Urvashi Rautela) के इस कमेंट से ही पता चलता है कि वे पंत के बारे में क्या सोंचती हैं और पंत देश और भारतीय क्रिकेट के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं.

मां ने भी मांगी थी दुआ

बता दें कि जब ऋषभ पंत का एक्सिडेंट हुआ था और वे अस्पताल में भर्ती थे तब सिर्फ उर्वशी रौतेला ही नहीं बल्कि उनकी मां ने भी पंत की सलामती की दुआ मांगी थी. उर्वशी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पंत जिस अस्पताल में भर्ती थे उसकी तस्वीर शेयर करते हुए उन के जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगी थी.

कब हुआ था एक्सिडेंट

Cricketer Rishabh Pant hospitalised after serious car accident | Cricket News – India TV

ऋषभ पंत का एक्सिडेट 30 दिसंबर 2022 की सबह रुड़की एक्सप्रेस वे पर तब हो गया था जब वे अपने घरवालों को बिना बताए उन्हें सरप्राइज देने और उनके साथ नया साल मनाने अपने होम टाउन जा रहे थे. हादसा काफी भयंकर था और इसमें पंत की कार बुरी तरह जल गई थी. पंत को भी काफी चोट आई थी. इलाज के लिए शुरु में उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल और फिर मुंबई ले जाया गया था. अब पंत ठीक हैं. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए हालांकि अभी उन्हें 6 से 8 महीने या इससे भी अधिक समय लग सकता है.

ये भी पढे़ं- VIDEO: रवींद्र जडेजा अपनी ही गलती पर अंपायर से ले रहे हैं पंगा, बार-बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कर रहे हैं वही हरकत

rishabh pant urvashi rautela