"अपनी मोहब्बत से दूर होकर तो देखो", ऋषभ पंत के नजरअंदाज करने पर छलका उर्वशी रौतेला का दर्द, किया भावुक पोस्ट

Published - 17 Sep 2022, 10:50 AM

bollywood actress urvashi rautela again trolls for rishabh pant

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. इसके पीछे की वजह उनका कुछ दिनों पहले आरपी से जुड़ा एक बयान था. जिसे ऋषभ पंत (Risabh Pant) से जोड़कर देखा गया और खुद खिलाड़ी ने भी बिना नाम लिए कुछ स्टोरी अपलोड करते हुए एक्ट्रेस पर निशाना साधा था. अब उर्वशी रौतेला का हर एक पोस्ट उनके आरपी वाले बयान से जोड़ा जा रहा है. हाल ही में उर्वशी (Urvashi Rautela) ने एक पोस्ट किया है, जिसमें उनके प्यार का दर्द साफ झलक रहा है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

देखो जरा अपनी मोहब्बत से दूर होकर- उर्वशी

 urvashi rautela latest instagram

दरअसल टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी के बीच सोशल मीडिया पर बिना नाम लिए जंग का माहौल छिड़ गया था. एक इंटरव्यू में एभिनेत्री ने खुलासा किया था कि मिस्टर आरपी उनसे मिलने के लिए होटल की लॉबी में घंटों इंतजार किए थे. इस बयान के सामने आने के बाद पंत ने माफ करो बहन हैशटैग के साथ एक स्टोरी शेयर की थी. इसके बाद उर्वशी रौतेला ने मिस्टर आरपी को छोटू भैया कह दिया था.

इस मामले को अभी ज्यादा दिन नहीं बीते हैं और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है. जिसके कैप्शन को देखकर फैंस को ऋषभ पंत की याद आ गई है. अपने ऑफिशियल इंस्टा से एक तस्वीर साझा करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'मौत से पहले भी एक और मौत होती है, देखो जरा अपनी मोहब्बत से दूर होकर.'

यूजर ने कुछ इस तरह से फिर एक्ट्रेस को किया ट्रोल

urvashi rautela rishabh pant

उर्वशी रौतेला की ओर से किया गया हालिया पोस्ट काफी तेजी से फैंस के बीच वायरल हो रहा है. यूजर्स ऋषभ पंत का नाम लेकर उन्हें ट्रोल करने में लगे हुए हैं. तो कई उनके दर्द पर मलहम लगाने की भी कोशिश कर रहे हैं. एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'ठुकारकर भाई का प्यार भाई का इंतकाम देखेगी.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'आरपी भाई प्लीज पैचअप कर लो.' जबकि तीसरे यूजर ने लिखा, 'हां आरपी ने दूर तो कर दिया तुम्हें और लो पब्लिसिटी के लिए उसका नाम.' यहां तक कि एक अन्य यूजर ने तो एक्ट्रेस को मिस्टर आरपी यानी ऋषभ पंत का नाम लेकर ट्रोल कर दिया.

इसके अलावा उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था. जिसमें वो ऋषभ पंत से माफी मांगते हुए नजर आई थीं. हालांकि बाद में उर्वशी ने सफाई दी थी कि वो ऋषभ पंत से नहीं बल्कि अपने फैंस और चाहने वालों से माफी मांग रही थीं.

Tagged:

rishabh pant urvashi rautela