भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant)अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इसका कारण बॉलीवुड की अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को माना जा रहा है। पिछले कुछ समय से ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के बीच अनबन की खबरें आ रही है। इस साल उर्वशी को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में मैदान पर देखा गया था। जिसके बाद खबरें आई थी कि उर्वशी ऋषभ पंत को पीछा करते हुए दुबई पहुंची थी। इसके बाद से हर पोस्ट करने के बाद उन्हें जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। लगातार ट्रोलिंग से परेशान होकर अब एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है और इंस्टा स्टोरी के जरिए भारतीय मीडिया को आड़े हाथ लिया है।
उर्वशी ने भारतीय मीडिया पर निकाली जमकर भड़ास
भारतीय टीम इन दिनों विश्व कप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंची है। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम विश्व कप 2022 में पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए 23 अक्टूबर को मैदान पर उतरेगी। लेकिन इन सबके बीच उर्वशी रौतेला ऑस्ट्रेलिया में सुर्खियां बटोर रही हैं। इसका कारण उर्वशी और स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का कनेक्शन माना जा रहा है। लेकिन, पिछले कुछ समय से वो पंत के नाम पर ट्रोल हो रही हैं।
ऐसें अब इन सभी मामलों पर चुप्पी तोड़ते हुए उर्वशी ने भारतीय मीडिया को जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने इंस्टा स्टोरी के जरिए ऑस्ट्रेलिया का नक्शा पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'देखो भारतीय मीडिया कितना बड़ा है ऑस्ट्रेलिया।' इसी के साथ ही एक गूगल की फोटो के साथ उन्होंने पीछा करने का मतलब बताते हुए लिखा, 'पहले मुझे इरान में परेशान किया जा रहा था और अब भारत में भी, मैनें कभी भी किसी के बारे में अपशब्द नहीं बोला है।'
"मै इंतजार करूं तुम्हारा या तुम्हारी तरह बदल जाऊं"
उर्वशी और पंत के मामले ने आज एक नया रूख ले लिया है। अब वो पोस्ट के माध्यम से कहना चाहती हैं कि वो पंत के लिए वहां नहीं गई हैं। अब इस बात में कितनी सच्चाई है, इस बात को तो उर्वशी या पंत (Rishabh Pant) ही जानते हैं। बता दें कि पिछली पोस्ट में उर्वशी किसी की याद में तड़पती हुई दिखाई दे रही थीं। उन्होंने उस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था कि, 'मै तुम्हारा इंतजार करू या तुम्हारी तरह बदल जाऊ।' ऐसे में उन्होंने यह पोस्ट किसके लिए डाला था यह स्पष्ट नहीं हो सका था।
सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से उर्वशी और पंत (Rishabh Pant) का मामला गहराता जा रहा है। इसी बीच लगातार पंत का खराब प्रदर्शन देख एक्ट्रेस उर्वशी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लेकिन, शायद ही उन पर इस बात का किसी भी तरह का असर हो रहा है। उर्वशी ने ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले लिखा था कि- 'अपने प्यार की तलाश में चली।'
इन सब के बीच उन्हें अच्छे कमेंट के साथ ही भद्दे कमेंट का भी सामना करना पड़ रहा है। एक फेसबुक यूसर ने लिखा मौहतरमा विश्व कप नजदीक है और इस बार हमें टीम से बहुत उम्मीद है। वहीं एक दूसरे यूसर ने लिखा - मुस्कान की चमक कही और। फिलहाल अभिनेत्री ने यह स्पष्ट करने की कोशिश की है कि जिस तरह से उनके पोस्ट को लिया जा रहा है उसमें किसी भी तरह की सच्चाई नहीं है।