VIDEO: पाकिस्तानी खिलाड़ी को दिल दे बैठी है उर्वशी रौतेला, फैंस ने ऋषभ पंत के जमकर लिए मजे

Published - 07 Sep 2022, 02:08 PM

Urvashi Rautela - Naseem Shah - Rishabh Pant

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का नाम बीतें दिनों सुर्खियों में साथ आया था। उर्वशी ने एक हालिया इंटरव्यू में कथित तौर पर ऋषभ पर कुछ इल्जाम लगाए थे, जिसके बाद दोनों के बीच सोशल मीडिया पर कोल्ड वॉर भी चला।

मजेदार बात ये है कि इन सभी के बाद अचानक उर्वशी को दुबई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 में देखा गया। इस दौरान ऋषभ भी टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। लेकिन अब एक बार फिर ऋषभ-उर्वशी को लेकर चर्चा गरम हुई है, लेकिन इस बार एक पाकिस्तानी खिलाड़ी की भी भूमिका नजर आ रही है।

Urvashi Rautela ने शेयर किया नसीम शाह का वीडियो

Naseem Shah, Urvashi Rautella

दरअसल, उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह नजर आ रहे हैं। ये एक फैन के द्वारा बनाया गया वीडियो है। जिसमें उर्वशी और नसीम को रोमांटिक अंदाज में एक दूसरे की ओर एडिट कर दिखाया गया है। यहां तक तो बात ठीक थी, बवाल तो तब हुआ जब उर्वशी ने इस वीडियो को अपनी स्टोरी से साझा कर दिया। बस फिर क्या था।

सोशल मीडिया ने अपना कमाल दिखाया और इस मामले में चाहे-अनचाहे ऋषभ पंत की एंट्री हो गई। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ऋषभ पंत को जबरदस्त तरीके से ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि ये रिएक्शन कुछ ऐसे हैं कि आप भी अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाएंगे।

https://twitter.com/zkii25/status/1567048768553361409?s=20&t=M5kP2RhnTRCkuCdFdqiq3A

सोशल मीडिया पर फैंस ने ऋषभ पंत को किया जमकर ट्रोल

https://twitter.com/Ongodbru/status/1567050099473420290?s=20&t=ciyn7JrSFBS_f7GqB8KXBw

Tagged:

team india Asia Cup 2022 rishabh pant Naseem Shah urvashi rautela