dwayne smith, llc 2023 , urbanrisers hyderabad vs manipal tigers

LLC 2023: रिटायर खिलाड़ियों के लिए लीजेंड्स लीग क्रिकेट सीरीज का मौजूदा सीजन अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। मंगलवार  5 दिसंम्बर को पहले क्वालीफायर मैच में मणिपाल टाइगर्स-अर्बनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के बीच मैच खेला गया। अर्बनाइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 254 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके सामने मणिपाल टाइगर्स की टीम 178 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अर्बनाइजर्स हैदराबाद ने पहला क्वालीफायर 75 रन से जीता। इस जीत में ड्वेन स्मिथ ने एहम भूमिका निभाई। उनके ताबतोड़ शतक के बदौलत सुरेश रेन की टीम मोहम्मद कैफ की टीम को हरा पाई।

LLC 2023 क्वालीफायर मैच में ड्वेन स्मिथ ने जड़ा बेहद तूफानी शतक

 dwayne smith, llc 2023 , urbanrisers hyderabad vs manipal tigers

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2023) के पहले क्वालीफायर मैच में मणिपाल टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने की घोषणा की। इसके मुताबिक, हैदराबाद टीम के लिए ड्वेन स्मिथ और मार्टिन गुप्टिल पारी की शुरूआत करने आय। इसमें ड्वेन स्मिथ ने शानदार खेल दिखाया तो वहीं मार्टिन गुप्टिल एक रन पर आउट होकर निराश हुए। फिर मैदान में आये रिकी क्लार्क 34 रन, कप्तान सुरेश रैना 2 रन और गुरकीराद सिंह 39 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे। वहीं स्मिथ ने शानदार खेल दिखाते हुए शतक जड़ा। उन्होंने 53 गेंदों में 14 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 120 रन बनाय।

इसके बाद वह अपना विकेट गंवा बैठे। आखिर में ऑस्कर अफगान ने 8 गेंदों में 23 रन जोड़कर मैच को फिनिश दे दी। इससे अर्बनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर की समाप्ति पर 6 विकेट खोकर 253 रन बनाए। इसके बाद लीजेंड्स लीग क्रिकेट के पहले क्वालीफायर मैच में गेंदबाजी की बात करे तो पंकज सिंह और थिसारा परेरा ने मणिपाल टाइगर्स के लिए सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए, जबकि मैक्लेनाघन और इमरान खान ने एक-एक विकेट लिया।

एंजेलो परेरा ने खेली 73 रन की पारी

Angelo Perera

इसके बाद हिमालयन से लक्ष्य का लक्ष का पीछा करने उत्तरी मणिपाल नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही, जहां लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2023) के इस मुकबले में मणिपाल की टीम विकेट गावा रही थी। तभी मैदान पर उतरे एंजेलो परेरा उन्होंने इस दौरान आक्रामक खेल दिखाया और अर्धशतक पूरा किया।इसके बाद 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 73 रन बनाने वाले एंजेलो परेरा ने भी अपना विकेट गंवा दिया और फिर मैदान में उतरे खिलाड़ियों ने भी कुछ रनों पर अपना विकेट गंवा दिया। नतीजा यह हुआ कि टीम 16.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 178 रन पर ऑलआउट हो गई।

मणिपाल टाइगर्स को मिलेगा एक और मौका

हैदराबाद टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी करने वाले जेरोम टेलर और पीटर ट्रेगो ने 3-3 विकेट लिए। अर्बनराइजर्स हैदराबाद ने मणिपाल टाइगर्स को 75 रन से हराया। इस जीत के साथ, अर्बनराइजर्स हैदराबाद टीम इस साल की लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2023) श्रृंखला के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। मणिपाल टाइगर्स के पास अब एक और मौका होगा क्योंकि वे दूसरे क्वालीफायर में विजेता से खेलेंगे।

 

 

ये भी पढ़ें : बुमराह या गिल नहीं, रोहित शर्मा के बाद यह खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान!