दीप्ति शर्मा ने 3 गेंदों में दिल्ली कैपिटल्स के जबड़े से छीनी जीत, धड़कन रोक देने वाले मैच में 1 रन से UP की हुई जीत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
UPW vs DC: दीप्ति शर्मा ने 3 गेंदों में दिल्ली कैपिटल्स के जबड़े से छीनी जीत, धड़कन रोक देने वाले मैच में 1 रन से UP की हुई जीत

महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीज़न अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। शुक्रवार को टूर्नामेंट का 15वां मुकाबला खेला गया। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स (UPW vs DC) को चुनौती दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई एलिसा हेली की टीम ने 139 रन का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसको हासिल करने में मेग लेनिंग की टीम सिर्फ 1 रन से  (UPW vs DC) नाकाम रही। 

UPW vs DC: चट्टान की तरह खड़ी रही दीप्ति शर्मा 

UPW vs DC

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई यूपी वॉरियर्स (UPW vs DC) की टीम बल्लेबाजी में एक बार फिर बुरी तरह फ्लॉप हुई। दीप्ति शर्मा के अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला। उन्होंने 48 गेंदों पर 59 रन बनाए। एलिस हेली ने 29 रन और ग्रेस हैरिस ने 14 रन का योगदान दिया। इन तीनों बल्लेबाजों के सिवाय कोई भी खिलाड़ी दस रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।

जब टीम को बड़ी साझेदारी की जरूरत थी तो कोई भी बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सका। हालांकि, दीप्ति शर्मा की एलिस हेली और ग्रेस हैरिस से क्रमशः 46 रन और 33 रन की साझेदारी हुई। किरण नवगिरे और साइमा ठाकुर ने 5-5 रन की पारी खेली। तालिया मैकग्रा 3 रन,श्वेता सहरावत 4 रन सोफी एकल्सटन 8 रन बनाकर आउट हुई।

गौहर सुल्तान और पूनम खेमकर के खाते में एक-एक रन दर्ज हुए। दिल्ली कैपिटल्स के लिए तितास साधु और राधा यादव ने दो-दो विकेट चटकाई। शिखा पांडे, अरुंधती रेड्डी, जेस जॉनसन और एलिस कैप्सी के हाथ एक-एक सफलता लगी।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

UPW vs DC: मेग लेनिंग के अर्धशतक पर पड़ी दीप्ति शर्मा

UPW vs DC

139 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (UPW vs DC) का प्रदर्शन शानदार रहा है। हालांकि, सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और मध्य क्रम की बल्लेबाज एलिस कैप्सी 15-15 रन बनाकर आउट हुई। लेकिन कप्तान मेग मानिंग ने तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेल 46 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 60 रन बनाए। लेकिन उनके अलावा किसी भी खिलाड़ी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। और दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19.5 ओवर में 137 रन बनाकर आउट हो गई। इसके चलते उसको एक रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी।

आखिरी 2 ओवर में पलटी बाजी

UPW vs DC

गौरतलब है कि 18वें ओवर तक मैच दिल्ली कैपिटल्स (UPW vs DC) के पक्ष में नजर या रहा था लेकिन अंतिम दो ओवरों में दीप्ति शर्मा और ग्रेस हैरिस की गेंदबाजी ने पूरी कहानी ही पलट दी। 18 ओवर में दिल्ली कपिटल्स ने 4 विकेट खोकर 124 रन बना चुकी थी और जीत के लिए उसको 15 रन चाहिए थे। लेकिन मेग लेनिंग ने 19वें ओवर में गेंद दीप्ति शर्मा के हाथों में थमाई। कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया और महज 5 रन खर्च करते हुए तीन विकेट लिए।

ऐसे में अब अंतिम ओवर में दिल्ली की टीम को 10 रनों की जरूरत थी। यूपी वॉरियर्स की ओर से यह ओवर ग्रेस हैरिस लेकर आईं। ओवर की पहली गेंद पर ही उन्हें छक्का पड़ा, लेकिन इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी की और अंतिम तीन गेंदबाजों पर विकेट चटका हैट्रिक ली। लिहाजा, दिल्ली कैपिटल्स 19.5 ओवर में 137 बनाकर ऑलआउट हो गई।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Alyssa Healy Meg Lanning UPW vs DC WPL 2024