IPL 2023: भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. आज देश के हर गांव और हर शहर में क्रिकेट खेला जाता है और लोग इस खेल को बेहद भी पसंद करते हैं. कभी-कभी गांव में लोग खेल को खेल की भावना से नहीं खेलते हैं और लड़ने-झगड़ने लगते हैं. इसी बीच उड़ीसा के एक गांव से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल एक मैच में हुए विवाद में एक दर्शक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया. यह मैच उसे इतना भारी पड़ गया कि वो दुनिया छोड़ गया. मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
नो बॉल पर शुरू हुआ विवाद
दरअसल पुलिस के मुताबिक महिसालांडा में शंकरपुर और बेरहामपुर की दो अंडर-18 क्रिकेट टीमों के बीच क्रिकेट मैच खेला जा रहा था. इस मैच में विवाद अपांयर ने एक बॉल को नो बॉल करार दिया जिसके बाद इस मैच के दर्शक बने लकी राउत और जगा राउत के बीच नो बॉल की वजह से तीखी बहस शुरू हो गई. वहीं तीखी बहस होने के बाद जगा राउत ने अपने बड़े भाई मुन्ना को बुला लिया जिसके बाद मुन्ना ने लकी राउत को पहले तो बैट से वार किया इसके बाद जब लकी ज़मीन पर गिर गया तो मुन्ना ने चाकू से वार कर दिया.
असपताल में हुई मौत
दरअसल मुन्ना ने लकी को बेरहमी से पीट-पीट कर उसकी हालत को गंभीर कर दिया और चाकू से वार कर खूनी ज़ख्मी कर दिया. वहीं आनन -फानन में लकी को अस्पाताल में भर्ती कराया गया और कुछ समय बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है लोग इलाके में डरे हुए हैं पुलिस प्रशासन लोगों से शांति की अपील कर रहा है.
लोगों ने किया पुलिस का घेराव
वहीं यह घटना घटित होने के बाद आस पास के लोग पुलिस से मुन्ना की गिरफतारी की मांग कर रहे है. लोगों का कहना है कि मुन्ना को जल्द से जल्द गिरफतार किया जाए. मुन्ना इस कांड को करने के बाद फरार चल रहा है. पुलिस इस मामले की गंभिरता से जांच कर रही है. पुलिस ने मुन्ना पर हत्या का चार्ज लगाते हुए मामले को दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़े: संजू सैमसन ने दिखाई दरियादिली, खुद को नहीं बल्कि इन 2 खिलाड़ियों को हैदराबाद पर जीत का श्रेय