WTC Points Table: भारत की दुश्मन टीम को बड़ा नुकसान, अब ये टीम हुई टॉप पर विराजमान, इन 2 के बीच फाइनल तय!

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WTC POINTS TABLE

WTC Points Table: दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम वेस्टइंडीज दौरे के लिए गई हुई है। 7 अगस्त से दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ, जिसमें अफ्रीकी और विंडीज़ खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को कांटे की टक्कर दी। इसके चलते मैच का कोई भी परिणाम नहीं निकल सका और ड्रॉ के साथ भिड़ंत खत्म हुई। ऐसे में आइए जानते हैं कि SA vs WI मैच ड्रॉ हो जाने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल 2023-25 अंक तालिका (WTC Points Table 2024-25) के क्या हाल हैं?

SA vs WI पहले टेस्ट मैच के बाद WTC Points Table का हाल

  • दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला 7 अगस्त से शुरू हुआ था। ट्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई।
  • टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले पारी में 357 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की पारी 233 रनों पर ही सिमट गई।
  • इसके बाद प्रोटियाज़ टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी। 208 रन के टारगेट का पीछा करने के लिए आई वेस्टइंडीज टीम ने आखिरी दिन के समाप्त होने तक 201 रन बना दिए।

अफ्रीका-वेस्टइंडीज को मिले 4-4 अंक

  • इसी के साथ SA vs WI पहला टेस्ट मुकाबला ड्रॉ हो गया और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 अंक तालिका में दोनों टीमों के बीच चार-चार अंक बांट दिए गए।
  • चार अंक हासिल कर लेने के बाद वेस्टइंडीज टीम अंक तालिका में नौवें पायदान पर मौजूद है। उसके नाम अब 20 अंक दर्ज हो गए हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के खाते में 16 पॉइंट्स दर्ज हैं।
  • मालूम हो कि WTC Points Table में टीमों का स्थान प्रतिशत के आधार पर तय किया जाता है। दक्षिण अफ्रीका इस समय सातवें स्थान पर काबिज है।

WTC Points Table के टॉप पर है ये टीम 

  • टॉप-1 पर भारतीय टीम का कब्जा है। नौ में से छह मैच जीतने के बाद भारत के नाम 74 अंक और 68.51 प्रतिशत है। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया टीम मौजूद है।
  • 12 में से आठ मैच अपने नाम करने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम के पास 90 प्रतिशत है। लेकिन उसके जीत का प्रतिशत सिर्फ 62.51 है। बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र की विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम रही थी।
  • वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला सीजन न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया था। दोनों टीमों ने भारत को रौंदकर फाइनल मैच अपने नाम किया था।

यहां देखिए WTC Points Table 2023-25 

टीम M W L T D N/R अंक प्रतिशत
भारत  9 6 2 0 1 0 74 68.51
ऑस्ट्रेलिया  12 8 3 0 1 0 90 62.50
न्यूजीलैंड  6 3 3 0 0 0 36 50.00
श्रीलंका  4 2 2 0 0 0 24 50.00
पाकिस्तान  5 2 3 0 0 0 22 36.66
इंग्लैंड  13 6 6 0 1 0 57 36.54
दक्षिण अफ्रीका  5 1 3 0 1 0 16 26.67
बांग्लादेश  4 1 3 0 0 0 12 25.00
वेस्टइंडीज  8 1 5 0 2 0 20 20.83

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: सीरीज से पहले टीम को लगा झटका, ये खूंखार ऑलराउडर बुरी तरह हुआ चोटिल, उठाकर ले जाना पड़ा मैदान से बाहर

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली-बुमराह हुए बाहर, ओलिंपिक 2028 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का हुआ ऐलान, शुभमन गिल बने कप्तान

WI vs SA ICC WTC points Table WI vs SA 2024 WTC Points Table 2025