भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए अपडेटेड टीम का दोबारा किया गया चयन, अब ये 15 खिलाड़ियों को मौका

Published - 01 Oct 2025, 02:17 PM | Updated - 01 Oct 2025, 02:19 PM

IND Vs WI

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दो मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज का आगाज मंगलवार, 2 अक्टूबर से होने जा रहा है। पहला मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

दोनों टीमें यहां पहुंच चुकी हैं और कड़ी मेहनत के साथ अभ्यास सत्र में जुटी हुई हैं। इस सीरीज में शुभमन गिल पहली बार घरेलू सरज़मीं पर बतौर कप्तान मैदान पर उतरेंगे ,जबकि दूसरी ओर वेस्टइंडीज को सीरीज शुरू होने से ठीक पहले अपने मुख्य तेज गेंदबाज के चोटिल होने से बड़ा झटका लगा है।

IND vs WI: चोट के चलते स्टार तेज गेंदबाज टीम से हुआ बाहर

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच सीरीज शुरू होने से पहले ही वेस्टइंडीज को एक और बड़ा झटका लगा है। शेमार जोसफ के बाद उनके प्रमुख तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ लोवर बैक की गंभीर चोट के कारण पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि जोसेफ लंबे समय से पीठ दर्द की समस्या से जूझ रहे थे। जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि चोट दोबारा बढ़ गई है और वह फिट नहीं हो पाएंगे।

अल्जारी जोसेफ वेस्टइंडीज की गेंदबाजी आक्रमण के सबसे अहम गेंदबाज़ माने जाते थे। भारतीय बल्लेबाज़ों के खिलाफ उनसे बड़े प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी , लेकिन चोट के चलते उनका सीरीज से बाहर होना टीम के लिए बड़ा नुकासन साबित हो सकता हैं।

जेडीयाह ब्लैड्स को टेस्ट टीम में मिली जगह

जोसेफ के चोटिल होने के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने उनकी जगह एक युवा तेज़ गेंदबाज़ को टीम में जगह दी हैं। उनकी जगह जेडीयाह ब्लैड्स को टीम में शामिल किया गया है। ब्लैड्स के लिए यह बड़ा अवसर है क्योंकि उन्हें पहली बार टेस्ट में राष्ट्रीय टीम में जगह मिली हैं। हालांकि, वाइट बॉल क्रिकेट में वह पहले ही वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

ब्लैड्स हाल ही में नेपाल के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में नजर आए थे, जहां उन्होंने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया। चयनकर्ताओं का मानना है कि यह युवा गेंदबाज भारतीय पिचों पर भी अपनी प्रतिभा दिखा सकता है।

दिलचस्प बात यह भी रही कि बोर्ड ने सबसे पहले पूर्व कप्तान और अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर से संपर्क किया था। लेकिन होल्डर ने व्यक्तिगत कारणों से सीरीज में खेलने से मना कर दिया। इसके बाद जेडीयाह ब्लैड्स को टीम में शामिल करने का फैसला लिया गया।

भारतीय टीम भी पूरी तरह तैयार

दूसरी ओर, भारतीय टीम भी इस सीरीज (IND vs WI) के लिए पूरी तरह तैयार है। कप्तान शुभमन गिल पहली बार घरेलू सीरीज में कप्तानी करेंगे। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी सरज़मी पर खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने दो-दो से बराबरी की और अपनी कप्तानी से सबको प्रभावित किया।

उनके साथ यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल बल्लेबाजी क्रम को संभालेंगे। वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी टीम को मज़बूती देंगे।

IND vs WI: वेस्टइंडीज की अपडेटेड 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भारत दौरे के लिए अपडेटेड स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस टीम में कप्तान रोस्टन चेज़ के नेतृत्व में कई अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं, साथ ही कुछ नए चेहरों को भी मौका दिया गया है। टीम के प्रमुख बल्लेबाजों में तेजनारायण चंद्रपॉल और शाई होप का नाम है, वहीं गेंदबाजी विभाग में जोमेल वारिकन , एंडरसन फिलिप और खारी पियरे जैसे खिलाड़ी मौजूद रहेंगे।

IND vs WI: भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की अपडेटेड टीम कुछ इस प्रकार है –

रोस्टन चेज़ (कप्तान), केवलॉन एंडरसन, एलिक अथनाजे, तेजनारायण चंद्रपॉल, ब्रैंडन किंग, जॉन कैंपबेल, जस्टिन ग्रीव्स, योहान लेन, शाई होप, टेविन इमलाख, जोमेल वारिकन, जेडन सील्स, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जेडियाह ब्लेड्स

ये भी पढ़े : CSK और RCB के 2-2 खिलाड़ियों को मिला मौका, न्यूजीलैंड के खिलाफ अब होने वाली टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान

Tagged:

indian cricket team IND vs WI west indies team WICB

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर से होगा। पहला टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

चोटिल अल्जारी जोसेफ की जगह वेस्टइंडीज टीम में युवा तेज गेंदबाज जेडीयाह ब्लैड्स को शामिल किया गया है, जिन्हें पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला है।