अंतिम 2 टी20 के लिए अपडेटेड 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, सूर्या, सैमसन, सुंदर, हर्षित, कुलदीप....
Published - 14 Dec 2025, 09:26 AM | Updated - 14 Dec 2025, 01:14 PM
Table of Contents
Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रोमांचक टी20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर को हुई थी। श्रृंखला का पहला मैच भारत के पक्ष में गया था। उन्होंने प्रोटियाज को 101 रन के बड़े अंतर से हराकर श्रृंखला में जीत से शुरुआत की थी, लेकिन न्यू चंडीगढ़ में खेले गए दूसरे मैच में मेहमानों ने जबरदस्त वापसी की और 51 रन से जीतकर सीरीज एक-एक की बराबरी पर ला खड़ी कर दी।
वहीं, सीरीज का तीसरा मैच आज (14 दिसंबर) धर्मशाला में खेला जाना है, लेकिन इसी बीच बचे हुए अंतिम दो मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) भी सामने आ चुकी है, जिसमें सूर्या, सैमसन, सुंदर, हर्षित और कुलदीप का चयन हुआ है।
सूर्या बनें कप्तान, गिल को मिली अहम जिम्मेदारी
अफ्रीका के खिलाफ बचे हुए अंतिम दो मैचों में कप्तानी का दारोमदार सूर्यकुमार यादव के अनुभवी कंधों पर रहने वाला है। सूर्या की कप्तानी में भारत ने अभी तक इस भी सीरीज नहीं गंवाई है, चाहे वह भारतीय सरजमीं पर हो या फिर भारत के बाहर।
हर जगह भारत (Team India) को सीरीज में विजय मिली है और सूर्या वह रिकॉर्ड आज भी कायम रखना चाहेंगे। जबकि शुभमन गिल को उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि, शुभमन शुरुआती दो टी20 मैचों में केवल 4, 0 का स्कोर बनाने में सफल हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद टीम प्रबंधन ने उनपर एक बार फिर भरोसा जताया है।
सैमसन, सुंदर, हर्षित, कुलदीप को भी मौका
बाकी बचे हुए दो टी20 मैचों के लिए चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन का चयन भी किया है, जो शुरुआती दो मैचों में केवल बेंच पर बैठे नजर आएं हैं। जबकि ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को भी अभी तक प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है तो हर्षित राणा और कुलदीप भी स्क्वाड (Team India) में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
लेकिन बावजूद इसके उन्हें अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि अंतिम दो मैचों में कुलदीप यादव और सुंदर को मौका मिल सकता है। जबकि अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या जैसे धुरंधर खिलाड़ी भी स्क्वाड में शामिल हैं।
कहां खेले जाएंगे अंतिम दो मैच?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी दो मैच लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। जहां 17 दिसंबर को भारत और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में होगी तो आखिरी मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
बता दें कि, श्रृंखला के ये दो मैच काफी रोमांचक होने वाले हैं, क्योंकि सीरीज डिसाइडर में यह मैच (Team India) अहम भूमिका निभा सकते हैं।
अंतिम दो मैचों के लिए Team India का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर