श्रीलंका की जीत से WTC प्वॉइंट्स टेबल में TOP-4 से बाहर हुआ भारत, ऑस्ट्रेलिया ने भी खोया नंबर-1 का ताज

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SL vs AUS 2022

WTC 2021-2023: श्रीलंका की नेशनल क्रिकेट टीम ने सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की नेशनल क्रिकेट टीम को एक पारी और 39 रन से हराकर 12 महत्वपूर्ण WTC 2021-2023 अंक हासिल किए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत के साथ, श्रीलंका ने गाले के गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ ड्रॉ करने में कामयाबी हासिल की। वहीं, श्रीलंका को मिली इस जीत से टीम इंडिया और कंगारू टीम को WTC 2021-2023 में बड़ा झटका लगा है।

WTC 2021-2023: ऑस्ट्रेलिया ने खोया नंबर 1 का ताज

WTC 2021-2023

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। पहले टेस्ट मैच में कंगारू टीम ने मेजबान टीम को 10 विकेट से मात दी। उसके बाद दूसरे मैच में श्रीलंका ने एक पारी और 39 रन से मैच जीत लिया और सीरीज ड्रॉ कर ली। हालांकि सीरीज ड्रॉ हो गई लेकिन दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को मिली हार से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में कई बदलाव हुए।

इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया 70 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर चला गया है, जबकि दक्षिण अफ्रीका 71.43 प्रतिशत अंक के साथ पहले स्थान पर पहुंच गया है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया को मात देने के बाद श्रीलंका 54.17 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गया है।

WTC 2021-2023: भारत-पाकिस्तान को भी लगा झटका

WTC 2021-2023

वहीं भारत और पाकिस्तान को नुकसान उठाना पड़ा है क्योंकि श्रीलंका अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। श्रीलंका की जीत से भारत-पाक को 1-1 स्थान का नुकसान हुआ है।  पाकिस्तान 52.38 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे और  भारत 52.08 अंकों के साथ 5वें पायदान पर काबिज है। श्रीलंका की जीत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की राह और मुश्किल कर दी है।

भारत को अब डब्ल्यूटीसी के दूसरे दौर में 6 और मैच खेलने हैं और टीम इंडिया के लिए फाइनल में प्रवेश करने के लिए हर मैच जीतना जरूरी है। टीम इंडिया इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जबकि बाकी दो मैच बांग्लादेश के खिलाफ उसके घर में खेले जाने हैं। जीत के अलावा इंडिया को प्वाइंट्स टेबल में ऊपर के स्थानों पर काबिज टीमों की हार की दुआ भी करनी होगी।

WTC 2021-2023: अन्य टीमों का है ये हाल

eng vs nz test series

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में अगर अन्य टीमों की बात करें तो 50 प्रतिशत अंक के साथ विंडीज टीम छठें, इंग्लैंड टीम 33.33 प्रतिशत अंक के साथ सातवें, कीवी टीम 25.93 प्रतिशत अंक के साथ आठवें स्थान पर है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस अंक तालिका में सबसे नीचे और आखिरी यानि नौवें स्थान पर है। बांग्लादेश के पास इस समय 13.33 प्रतिशत अंक है। वेस्टइंडीज को छोड़कर बाकी तीन टीमों के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद कम है।

Pos Team Matches Won Lost Drawn NR Points PCT
1 South Africa 7 5 2 0 0 60 71.43
2 Australia 10 6 1 3 0 84 70
3 Sri Lanka 8 4 3 1 0 52 54.17
4 Pakistan 7 3 2 2 0 44 52.38
5 India 12 6 4 2 0 75 52.08
6  West Indies 9 4 3 2 0 54 50
7 England 16 5 7 4 0 64 33.33
8 New Zealand 9 2 6 1 0 28 25.93
9 Bangladesh 10 1 8 1 0 16 13.33
team india World Test Championship 2021-23