एशिया कप 2023 के लिए फिट हुआ टीम इंडिया का सबसे खतरनाक खिलाड़ी, सीधा टूर्नामेंट में मौका देने का अगरकर ने लिया फैसला

Published - 12 Aug 2023, 05:14 AM

Update on KL Rahul fitness he can get a place in Team India for Asia Cup

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से हो रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इस टूर्नामेंट के लिए अपने स्कवॉड की घोषणा कर दी है. खबरों के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा भी अगले सप्ताह के अंत तक कर दी जाएगी. एशिया कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा में देरी की वजह अहम खिलाड़ियों की इंजरी है. इसी बीच अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर एक बड़ी खबर आई है.

एशिया कप से पहले भारत के लिए आई खुशखबरी

KL Rahul
KL Rahul

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक एनसीए में ट्रेनिंग कर रहे के एल राहुल (KL Rahul) का 18 अगस्त को फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा. फिटनसे टेस्ट की रिपोर्ट पर ही निर्भर करेगा कि वे एशिया कप (Asia Cup 2023) का हिस्सा होंगे या नहीं. अगर के एल राहुल 100 प्रतिशत फिट नहीं होते हैं तो फिर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ सकता है.

फॉर्म के बाद फिटनेस ने बढ़ाई परेशानी

KL Rahul
KL Rahul

के एल राहुल (KL Rahul) के लिए साल 2023 अच्छा नहीं रहा है. वे लंबे समय से खराब फॉर्म की वजह से आलोचना का सामना कर रहे थे. खराब फॉर्म की वजह से उन्हें टेस्ट की प्लेइंग XI से बाहर होना पड़ा और इस फॉर्मेट की उपकप्तानी से भी हटा दिया गया. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई वनडे सीरीज में उन्होंने फॉर्म में लौटने के संकेत दिए थे.

इतना ही नहीं मध्यक्रम में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को जीत भी दिलाई थी लेकिन इसके बाद IPL में चोटिल होकर बाहर हो गए. वे लगभग 4 महीने से एनसीए में ट्रेनिंग कर रहे हैं. वे फिट हैं कि नहीं इस पर फैसला फिटनेस टेस्ट के बाद ही हो पाएगा.

क्यों टीम इंडिया के लिए केएल राहुल का फिट होना जरूरी?

KL Rahul
KL Rahul

भारतीय क्रिकेट टीम लंबे समय से बैटिंग ऑर्डर में नंबर 4 के बल्लेबाज के लिए संघर्ष कर रही है. 2019 विश्व कप के बाद से इस नंबर पर 11 खिलाड़ियों को आजमाया जा चुका है. लेकिन किसी के प्रदर्शन में स्थिरता नहीं रही है. श्रेयस अय्यर ने इन सभी 11 बल्लेबाजों में अच्छा प्रदर्शन किया था और 20 वनडे मैचों में 800 से ज्यादा रन बनाए थे. लेकिन वे भी चोटिल हैं और संभवत: एशिया कप में नहीं खेल पाएंगे.

ऐसे में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 3 मैचों में 63 की औसत से 189 रन बनाने वाले राहुल (KL Rahul) काफी अहम हो जाते हैं. उनके फिट से भारतीय बल्लेबाजी काफी मजबूत हो जाएगी और खिताब (Asia Cup 2023) जीतने की तगड़ी उम्मीदवार भी टीम इंडिया बन जाएगी.

ये भी पढ़ें- अंबाती रायडू ने संन्यास से लिया यू-टर्न! अब भारत नहीं बल्कि इस विदेशी टीम से खेलेंगे क्रिकेट

Tagged:

Ajit Agarkar team india asia cup 2023 kl rahul
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.