आईपीएल 11: चेन्नई में धोनी तो राजस्थान रॉयल्स में यह दिग्गज खिलाड़ी होगा टीम का कप्तान

Published - 06 Dec 2017, 06:13 PM

खिलाड़ी

आईपीएल 11 को लेकर बीसीसीआई ने एक बार फिर से कमर कस ली है. जहाँ बीसीसीआई इस आईपीएल को पहले के सत्र से ज्यादा बेहतर बनाना चाहता है. वही लोगों का ध्यान इस सत्र में वापसी कर रही चेन्नई और राजस्थान की टीम पर है. ये दोनों टीमें आईपीएल में दो साल प्रतिबंध एक बाद वापसी कर रही है. ऐसे में लोगों की निगाहे इस बार चेन्नई और राजस्थान की टीम के खिलाड़ियों पर है. ऐसे में बीसीसीआई ने दोनों टीम के खिलाड़ियों की रिटेन पॉलिसी को लेकर बड़ा फैसला ले लिया है.

कुछ इस तरह से करेंगे खिलाड़ी रिटेन

इस साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्‍थान रॉयल की भी वापसी हो रही है.आप को बता दे कि मैच फिक्सिंग के आरोप की वजह से इन दोनों टीमों पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था. ऐसे में बीसीसीआई ने अब इन खिलाड़ियों के रिटेन पॉलिसी के लिए बड़ा फैसला लिया है. cricbuzz ने अपनी रिपोर्ट्स में बताया है कि इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों का चयन पुणे और गुजरात की टीम से होगा। ऐसे में दोनों टीम अब इन्ही टीम के खिलाड़ियों से खिलाड़ी रिटेन करेंगी.

दो साल बाद वापसी करने को तैयार है दोनों टीमें

ipl 11

मैच फिक्सिंग के आरोप से झेलने के बाद एक बार फिर से चेन्नई और राजस्थान वापसी करने के लिए तैयार है.ऐसे में देखना दिलचस्प है कि ये दोनों टीम किस खिलाड़ियों का चयन अपनी टीम के लिए करते है.

ipl 11

आप को बता दे कि बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों की रिटेन पॉलिसी को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है. बीसीसीआई के अनुसार आने वाली नीलामी से पहले सभी टीमें अपने 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकते है.इससे पहले नवंबर में मीटिंग के दौरान भी इस मुद्दे पर बात की थी, तब ऐसी खबर आई थी कि टीम आने वाले सत्र के लिए सिर्फ तीन खिलाड़ी ही रिटेन कर सकती है.

स्टीव स्मिथ बन सकते है राजस्थान के कोच

आईपीएल गवर्निंग कमेटी ने हर टीम को 5 खिलाड़ियों के रिटेन करने की पेशकश की है ऐसे में राजस्थान रॉयल्स ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को अपने टीम का कप्तान बना सकती है, स्टीव स्मिथ की कप्तानी में पिछले साल पुणे सुपर जायन्ट्स ने फाइनल तक का सफर तय किया था.

Tagged:

MS Dhoni bcci csk rr ipl 11