WPL 2024 Auction: महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के दूसरे सत्र के लिए फ्रेंचाइंजिचों मे नीलामी (WPL 2024 Auction) में गहरी दिलचस्पी दिखाई. इस दौरान पिछले साल कुछ अन्सोल्ड रहने वाले खिलाड़ियों की किस्मत भी चमकी है. इस लिस्ट में मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की करीबी कही जाने वाले इंग्लैंड की खिलाड़ी को भी खरीद लिया गया.
जबकि पिछले यह खिलाड़ी अनसोल्ड रह गई थी. किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. मगर इस साल कथा कथित अर्जुन की गर्लफ्रेंड को WPL 2024 में एंट्री मिल गई है जो कि यूपी वारियर्स की ओर से खेलती हुई नजर आएंगी.
अर्जुन तेंदुलकर की गर्लफ्रेंड को WPL 2024 में मिली एंट्री
महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) की नीलामी में विदेशी महिला खिलाड़ियों का बोल बाला देखने को मिला. WPL 2024 Auction में यूपी वारियर्स (UP Warriorz) ने अर्जुन तेंदुलकर की गर्लफ्रेंड और इंग्लैंड की धाकड़ बल्लेबाज डैनी वायट (Danni Wyatt) को खरीद लिया है. फ्रेंचाइजी ने इस महिला खिलाड़ी को उनके बेस प्राइज 30 लाख में दिलचस्पी दिखाते हुए खरीद लिया.
पिछले साल 2023 में अनसोल्ड रहने पर डैनी वॉयट का दिल टूट गया था. हालांकि इस साल उनका WPL में खेलना का सपना पूरा हो गया. बता दें सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) डैनी वायट की खास दोस्त माने जाते हैं. अर्जुन की इस महिला इंग्लिश क्रिकेटर के साथ डिनर करते हुए सोशल मीडिया पर काफी फोटोज वायरल है.
WPL 2024 Auction में दिखा सकती है अपना जौहर
डैनी वायट (Danni Wyatt) काफी अनुभवी महिला खिलाड़िों में एक है. जो कि इग्लैंड के लिए टीमों प्रारुप में खेलती है. डैनी वायट पॉवर हिटिंग करने का दमखम रखती है. उन्हें मैदान पर चौके-छक्के लगाना काफी पसंद है. यही वजह से की उनकी बैटिंग पर दुनिया की निगाहें रहने वाली है.
बता दें कि इंग्लैंड के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में 105 मुकाबले खेले हैं जिनकी 91 पारियों में 1841 रन बनाए हैं. जबकि गेंदबाजी करते हुए 27 विकेट चटकाए है. इसके अलावा टी20I में 150 मैच खेले है. जिनकी 121 पारियों में 2600 से ऊपर रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 13 अर्धशतक देखने को मिले.
बेस प्राइज- 30 लाख
नीलामी में मिली कीमत- 30 लाख
टीम- यूपी वॉरियर्स
यह भी पढ़ें: हर आंधे घंटे दारू के दो पैक पीने का आदि है यह भारतीय खिलाड़ी, शराब को पानी की तरह करता है इस्तेमाल