रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आईपीएल में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. जिसकी वजह से उनका टीम इंडिया में खेल पाने का सपना पूरा हो सका. पिछले साल उन्हें वनडे और टी20 में डेब्यू करने का मौका मिला. रिंकू यूपी के अलीगढ़ से तालुख रखते हैं. वह एक मध्यवर्गीय परिवार से आते हैं. उनके पिता गैस सिलेंडर एजेंसी में काम करते हैं.
लेकिन, रिकू ने कभी अपनी गरीब को करियर के आड़े नहीं आने दिया. उन्होंने क्रिकेट खेलने के ऑफिस में झाडू-पौछा लगाने तक का काम किया. लेकिन, आज टीम इंडिया के सबसे उबरते स्टार खिलाड़ियों में एक है, उन्हें देखकर लाखों लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी. वहीं यूपी दिवस (UP Diwas) के खास मौके पर CM योगी ने उन्हें गोल्ड मेडल और इतने करोड़ देकर किया सम्मानित.
CM योगी Rinku Singh पर हुए मेहरबान
उत्तर प्रदेश से टीम इंडिया को प्रवीण कुमार और सुरेश रैना जैसे दिग्गज खिलाड़ी मिले हैं. जिन्होंने भारत का नाम देश विदेश में रौशन किया है. इन खिलाड़ियों की विरासत को अलीगढ़ के रहने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) आगे बढ़ा रहे हैं. रिंकू अपनी बल्लेबाजी से दम पर UP ही नहीं पूरे देश में जाने पहचाने जाते हैं.
उन्हें अभी ले भविष्य का स्टार खिलाड़ी माना जाने लगा है. वहीं सोशल मीडिया पर एक ट्वीट यानी एक्स पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें दावा किया गया है कि ''उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी दिवस पर एशियाई खेलों में क्रिकेट में स्वर्ण पदक जीतने पर रिंकू सिंह को 3 करोड़ की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया है.''
📰| Uttar Pradesh government has felicitated Rinku Singh with the prize money of 3 crore for winning the gold medal in cricket in the Asian Games on UP Diwas.
— KnightRidersXtra (@KRxtra) January 29, 2024
(AmarUjala) pic.twitter.com/qfEVMo1DL0
189 खिलाड़ियों को दी गई 62 करोड़ रुपये ईनामी राशि
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से लखनऊ के इंदिरा प्रतिष्ठान में आयोजित इस समारोह में एशियाई और पैरा एशियाई खेलों के पदक विजेता और प्रतिभाग करने वाले राज्य के खिलाड़ियों को नागा पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस दौरान 189 खिलाड़ियों को 62 करोड़ रुपए पुरस्कार राशि दी गई.
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने मेहनत और राज्य-केंद्र सरकार की मदद के फलस्वरूप देश के खिलाड़ी पुराने कीर्तिमान तोड़ रहे हैं. उन्होंने इशारों ही इशारों में विरोधियों पर निशाना साधते हु एकहा कि आज यूपी में दंगे नहीं दंगल होता है.