W,W,W,W,W... IPL 2023 में जिसे नहीं मिला खरीदार, अब उसी ने तूफानी गेंदबाज़ी से दिलाई टीम को जीत

author-image
Pankaj Kumar
New Update
adam milne

IPL 2023 के लिए जब मिनी नीलामी हो रही थी तब न्यूजीलैंड के एक तूफानी गेंदबाज ने भी नीलामी सूची में अपना नाम डाला था. लेकिन IPL की सभी 10 फ्रेंचाइजियों में से किसी एक ने भी उस खिलाड़ी में दिलचस्पी नहीं दिखाई. इसका परिणाम ये हुआ कि वो तेज गेंदबाज ओनसोल्ड रहा. हालांकि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती और वो अपने वक्त पर अपनी ताकत का एहसास कर ही देती है. कुछ ऐसा ही किया है IPL की नीलामी में अनसोल्ड रहे न्यूजीलैंड के गेंदबाज एडम मिल्ने (Adam Milne) ने.

श्रीलंका के खिलाफ मिल्ने का तूफान

NZ vs SL: दूसरे टी 20 में श्रीलंका के खिलाफ आया एडम मिल्ने का तूफान NZ vs SL: दूसरे टी 20 में श्रीलंका के खिलाफ आया एडम मिल्ने का तूफान

IPL नीलामी में खरीददार नहीं मिलने पर निराश होने की जगह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने (Adam Milne) ने श्रीलंका के खिलाफ जारी होम टी 20 सीरीज में जोरदार प्रदर्शन किया है और दूसरे टी 20 में अपने करियर की बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजी को तहस नहस कर दिया है. दूसरे टी 20 में मिल्ने ने 4 ओवर में 26 रन देकर 5 विकेट झटके. मिल्ने (Adam Milne) की इस प्रदर्शन के कारण ही न्यूजीलैंड दूसरे टी 20 में श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल कर पाई.

न्यूजीलैंड के तीसरे गेंदबाज बने

NZ vs SL: टी 20 फॉर्मेट में 5 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे गेंदबाज बने NZ vs SL: टी 20 फॉर्मेट में 5 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे गेंदबाज बने

श्रीलंका के खिलाफ 4 ओवर में 26 रन देकर 5 विकेट लेने वाले मिल्ने (Adam Milne) ने टी 20 में 5 विकेट लेने का कारनामा पहली बार किया है. हालांकि इस फॉर्मेट में 5 विकेट लेने वाले वे न्यूजीलैंड के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले टिम साउदी और लुकी फर्ग्युसन ऐसा कर चुके हैं. मिल्ने (Adam Milne) अपने करियर में 37 टी 20 मैचों में 42 विकेट ले चुके हैं.

IPL टीमों का खींचा ध्यान

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी 20 में 5 विकेट लेकर एडम मिल्ने ने IPL टीमों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी 20 में 5 विकेट लेकर एडम मिल्ने ने IPL टीमों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है

टी 20 फॉर्मेट सिर्फ बल्लेबाजों का खेल नहीं है. अक्सर गेंदबाजों को बाजी पलटते हुए देखा जाता है. IPL 2023 में भी हम मार्क वुड और युजवेंद्र चहल को ऐसा करते हुए देख चुके हैं. एडम मिल्ने ने भी श्रीलंका के खिलाफ अपनी खतरनाक और यादगार गेंदबाजी से IPL की सभी टीमों का अपना ध्यान अपनी ओर खींचा है. मौजूदा दौर में कमजोर गेंदबाजी की वजह से मैच हार रही टीमें कम से कम ये जरुर सोच रही होंगी की काश हमने एडम मिल्ने (Adam Milne) को अपने साथ जोड़ लिया होता.

ये भी पढ़ें- धोनी नहीं बल्कि CSK का यह खिलाड़ी है रूतुराज गायकवाड़ की क्रिकेट प्रेरणा, बोले- मैं उनके जैसा बनना चाहता हूं

Adam Milne IPL 2023 NZ vs SL