"जब आपके पास विकल्प नहीं होता तो..." IPL 2025 में अनसोल्ड डेविड वॉर्नर हुए आगबबूला, इस वजह से खूब सुनाई खरी-खोटी

Published - 23 Mar 2025, 07:47 AM

Unsold In Ipl 2025 David Warner lashed out at Air India for delayed flight during IPL 2025

David Warner: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को आईपीएल में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। लेकिन फिर भी वे चर्चा में हैं। उनके चर्चा में रहने की वजह आईपीएल या अनसोल्ड नहीं बल्कि कुछ और ही है। इस कंगारू खिलाड़ी ने भारतीय एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने एयरलाइन कंपनी को निशाने पर लेने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। अब मामला क्या है, आइए विस्तार से समझते हैं...।

एयर इंडिया पर वॉर्नर ने निकाली भड़ास

 David Warner, Australia Cricket Team

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने हाल ही में एक फ्लाइट में हुई निराशाजनक देरी के बाद एयर इंडिया पर गुस्सा जाहिर किया। वॉर्नर एक ऐसी फ्लाइट में सवार हुए, जिसमें शुरू में पायलट नहीं था, जिसकी वजह से उन्हें काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। रिटायर्ड बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर इस स्थिति पर अपनी निराशा जाहिर की।

एयरलाइन ने मांगी माफी

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने लिखा, "हम बिना पायलट के विमान में सवार हुए और कई घंटों तक फ्लाइट का इंतजार किया, जब आपके पास कोई विकल्प नहीं है तो आप यात्रियों को विमान में क्यों चढ़ाते हैं?" ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की इस शिकायत के बाद एयर इंडिया ने बयान जारी कर उनसे माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि देरी का कारण बेंगलुरु में खराब मौसम है, जिसके कारण कई एयरलाइनों की उड़ानों में व्यापक बदलाव और देरी हुई। एयरलाइन ने कहा कि वार्नर की उड़ान के लिए नियुक्त चालक दल किसी अन्य ड्यूटी में व्यस्त था, जिसके कारण देरी हुई। असुविधा के बावजूद एयर इंडिया ने स्थिति को स्वीकार किया और वार्नर और अन्य यात्रियों को हुई परेशानी के लिए माफी मांगी।

पाकिस्तान में खेलते नजर आएंगे

अगर डेविड वार्नर (David Warner) के क्रिकेट करियर की बात करें तो आईपीएल के मौजूदा सीजन में नहीं बिकने के बाद वह पाकिस्तान की टी20 लीग पीएसएल के आगामी सीजन में खेलने जा रहे हैं। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को अब पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2025 में कराची किंग्स के लिए खेलना है, जिसका आयोजन 11 अप्रैल से 18 मई तक होगा। किंग्स अपना पहला मैच मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ शनिवार 12 अप्रैल को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेलेगी।

ये भी पढ़िए : ऑक्शन में अनसोल्ड हुए डेविड वॉर्नर ने ODI में काटा बवाल, 197 रन की खेल डाली तूफानी पारी, जड़े 20 चौके 10 छक्के

Tagged:

ipl david warner australia cricket team IPL 2025