IPL 11: अपनी इन तस्वीरों की वजह से आईपीएल में हमेशा से ही सुर्ख़ियों में रही हैं प्रीटी जिंटा, देख आपके भी उड़ जायेगे होश
Published - 03 Apr 2018, 11:14 AM

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल व किंग्स इलेवन पंजाब की सह-मालकिन प्रिटी जिंटा आईपीएल के हर सीजन आकर्षण का केंद्र रहती है. अपनी टीम को चीयर करने के साथ दर्शक दीर्घा में बैठ प्रिटी ग्लैमर बढ़ाने का भी काम करती है. मैच के दौरान जब प्रिटी स्टेडियम में होती है तो कई दफा कैमरा उनकी पर जाकर रुक जाता है. कई बार ऐसे पल कैमरे में कैद हुए है जिसे आज तक लोग निहार रहे हैं.
प्रिटी की बैटिंग
आईपीएल नीलामी में हुईं थी ट्रोल
IPL-11 के लिए बेंगलुरु में हुई प्लेयर्स की नीलामी के दौरान भी प्रिटी जमकर ट्रोल हुई थीं. दरअसल, प्रिटी ने जो खिलाड़ी खरीदे हैं, उनकी कीमत करोड़ों में गईं जिसमें ज्यादातर बैट्समैन थे. उन्होंने बॉलर्स की जगह बैट्समैन्स पर जमकर पैसा बहाया था.