IPL 2024 में मुंबई की हार से सूर्यकुमार यादव पर नहीं पड़ रहा है कोई फर्क, अब इस विरोधी खिलाड़ी की तारीफ में पढ़े कसीदे

author-image
Nishant Kumar
New Update
Unperturbed by MI's defeat suryakumar yadav praised Mayank Yadav's bowling against rcb

Suryakumar Yadav: मुंबई इंडियंस के धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2024 में अभी तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं. वह चोट के कारण लीग के शुरुआती मैचों से बाहर हैं. मुंबई को तीनों मैचों में सूर्या जैसे खिलाड़ी की कमी खल रही है. यही वजह रही कि टीम अपने पहले तीन मैच गंवा चुकी है और खाता खोलने का इंतजार जारी है. इन सबके बीच सूर्या ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह एलएसजी के खिलाड़ी की तारीफ कर रहे हैं. एक तरफ जहां MI को हर मैच में हार का मुंह ताकना पड़ रहा तो वहीं इसका कुछ खास फर्क सूर्या पर नहीं दिखाई पड़ रहा है. वो लगातार विरोधियों की तारीफ में पोस्ट पर पोस्ट कर रहे हैं.

Suryakumar Yadav हुए अब इस विरोधी खिलाड़ी के फैन

  • आईपीएल 2024 में अब तक कुछ युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है. इनमें एलएसजी के नए युवा गेंदबाज मयंक यादव का नाम भी शामिल हो गया है.
  • आपको बता दें कि मयंक के पास रफ्तार का खजाना है वह 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. वह सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने में भी माहिर हैं.
  • अब तक मयंक ने अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है. उनकी शानदार गेंदबाजी का नमूना एक बार फिर 2 अप्रैल को हुए आरसीबी बनाम एलएसजी मैच में देखने को मिला था.
  • उनका प्रदर्शन इतना शानदार था कि मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए.

ये भी पढ़ें: IPL 2024 POINTS TABLE: लखनऊ ने जीत के बाद GT समेत इन 3 टीमों का खेल बिगाड़ा, तो हार के साथ RCB की प्लेऑफ की उम्मीदों को लगा झटका

"यहां तक पहुंचने के लिए..."- सूर्यकुमार यादव

  • मालूम हो कि मयंक यादव ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने 4 ओवर में 14 रन दिए और 3 विकेट लिए.
  • पिछले मैच में भी मयंक की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली थी.
  • दोनों मैचों में सटीक गेंदबाजी को देखकर मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी और भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक खास स्टोरी साझा की. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मुझे यकीन है कि आपने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है, अब यात्रा का आनंद लें."

डेब्यू मैच में भी मयंक ने 3 विकेट लिए

  • आपको बता दें कि आरसीबी के खिलाफ मयंक यादव की रफ्तार के सामने तो कैमरून ग्रीन जैसे बल्लेबाजों भी कांपते हुए नजर आए.
  • इसी तरह उन्होंने अपने डेब्यू आईपीएल मैच में भी सभी को चौंका दिया था. 21 साल के इस युवा खिलाड़ी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने 4 ओवर की स्पेल में 27 रन देकर तीन विकेट लिए थे.
  • उस मैच में भी उन्होंने मैच जिताऊ गेंदबाजी की और अपनी गति से सभी को हैरान कर दिया था. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया.
  • पंजाब के खिलाफ मैच के बाद शिखर धवन ने मयंक की तारीफ की थी. यहां तक कि फाफ डुप्लेसिस भी उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए थे. साथ ही सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मयंक की तारीफ भी की है.

ये भी पढ़ें : 16 गेंदों पर 37 रन…42 की उम्र में एमएस धोनी ने दिखाया जवानी का जोश, दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर ली रिमांड, घातक बल्लेबाजी का VIDEO वायरल

Suryakumar Yadav RCB vs LSG Mayank Yadav