अमेरिका जाकर भारत की नाक कटवा रहा है उन्मुक्त चंद का दोस्त, T20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले ही मुकाबले में हुआ फ्लॉप

author-image
Alsaba Zaya
New Update
अमेरिका जाकर भारत की नाक कटवा रहा है Unmukt Chand का दोस्त, T20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले ही मुकाबले में हुआ फ्लॉप

Unmukt Chand: भारत को साल 2012 में अंडर19 विश्व कप जीताने वाले उन्मुक्त चंद अब अमेरिका के लिए खेलते हैं. पहले उन्होंने आईपीएल और भारतीय घरेलू टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन किया था. जिसकी वजह से उनका कभी भारतीय सीनीयर टीम में दरवाजा नहीं खुल सका, जिसकी वजह से उन्हें अमेरिका के लिए खेलना पड़ा.

हालांकि वे विश्व कप 2024 में अमेरिका की ओर से भाग नहीं ले रहे हैं. खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम में जगह नहीं मिली. अब उन्मुक्त की तरह एक और भारतीय खिलाड़ी अमेरिका जाकर खराब प्रदर्शन कर रहा है. इस खिलाड़ी ने विश्व कप के पहले ही मैच में खराब प्रदर्शन किया.

Unmukt Chand के दोस्त का खराब प्रदर्शन

  • केवल उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ही नहीं बल्कि कई भारतीय खिलाड़ी हैं, जो अलग-अलग देशों के लिए खेलते हैं. वहीं इन दिनों टी-20 विश्व कप 2024 में अमेरिका की कप्तानी संभालने वाले मोनांक पटेल (Monank Patel)का भी जन्म भारत में हुआ था.
  • लेकिन भारत में मौका न मिलने की वजह से मोनांक साल 2016 में अमेरिका शिफ्ट हो गए. फिर उन्होंने अमेरिका के लिए ही खेलना शुरू किया. हालांकि विश्व कप के पहले ही मुकाबले में वे फ्लॉप हो गए.

पहले ही मैच में हुए फ्लॉप

  • विश्व कप 2024 की मेज़बानी इस बार यूएसए और वेस्टइंडीज़ को सौंपी गई है. यूएसए ने अपने अभियान की शुरुआत 1 जून को कनाडा के खिलाफ खेले गए मुकाबले से की.
  • इस मैच में मोनांक पटेल ने अपनी टीम के लिए फ्लॉप साबित हुए. उन्होंने केवल 16 गेंद में 16 रनों की पारी खेली. हालांकि उनकी टीम को इस मैच में जीत मिल गई.
  • उनके अलावा यूएसए के सभी बल्लेबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया और मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया.

ऐसा रहा है इंटरनेशल करियर

  • 31 वर्षीय मोनांक ने अमेरिका के लिए साल 2019 में पहली बार खेला. उन्होंने अब तक खेले गए 47 वनडे मुकाबले में 32.86 की औसत के साथ 1446 रनों को अपने नाम किया.
  • वहीं 26 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 21.76 की औसत के साथ 457 रनों को अपने नाम किया है. वनडे में मोनांक के बल्ले से 2 शतक के अलावा 10 अर्धशतक निकले हैं, जबकि टी-20 में वे केवल 2 ही अर्धशतक बना पाए हैं.

ये भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ फिर साबित होंगे बदनसीब? जिम्बाब्वे दौरे पर ये खूंखार खिलाड़ी छीन सकता है जगह, रेस में निकला आगे

team india Unmukt Chand T20 World Cup 2024 Monank Patel