अपने ही देश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलेगा ये भारतीय खिलाड़ी, BCCI को अचानक झटका देकर इस टीम में हुआ शामिल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
unmukt-chand-will-play-for-usa-against-india-in-t20-world-cup-2024

टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज़ होने में लगभग 5 महीने का समय बच रहा है. मेगा इवेंट का आयोजन 1 जून 2024 से होने जा रहा है, जिसमें दुनिया की 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. टीम इंडिया की निगाहें विश्व कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद विश्व कप 2024 पर टिकी हुई हैं. हालांकि मेगा इवेंट से पहले भारतीय टीम की टेंशन बढ़ चुकी है. भारत को विश्व कप जीताने वाला चैंपियन खिलाड़ी विश्व कप 2024 में टीम इंडिया के खिलाफ खेलता हुआ नज़र आएगा.

T20 World Cup 2024 में भारत के खिलाफ उतरेगा ये भारतीय खिलाड़ी

publive-image

विश्व कप 2024 में दुनिया भर से कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें यूएसए भी शामिल हैं. मेगा इवेंट की मेज़बानी यूएसए और वेस्टइंडीज कर रहे हैं. वहीं भारत को साल 2012 में अंडर 19 विश्व कप का खिताब दिलाने वाले उन्मुक्त (Unmukt Chand)चंद भी इस बार यूएसए से हिस्सा लेने वाले हैं, जिसके लिए उन्होंने क्वालीफाई भी कर लिया है. क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार उन्मुक्त भारत के खिलाफ मैच खेलने के लिए उतरेंगे.

भारत यूएसए में खेलेगा अपने लीग मैच

publive-image

वैसे तो विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)का आगाज़ 1 जून से होने जा रहा है, लेकिन भारतीय टीम अपने सफर का आगाज़ 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी. भारत अपना सभी लीग मैच यूएसए में खेलेगी. 9 जून को भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ न्यूयॉर्क में, जबकि 12 जून को भारत और यूएसए के बीच भिड़ंत होगी. टीम इंडिया लीग का आखिरी मैच 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद क्वालीफाइंग मुकाबले खेले जाएंगे.

साल 2012 में जिताया खिताब

publive-image

उन्मुक्त चंद ने साल 2012 में भारतीय अंडर 19 टीम को अपनी कप्तानी में विश्व चैंपियन बनाया था. चंद ने अपनी अगुवाई में भारतीय टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से जीत दिलाई थी. उन्होंने खुद 111 रनों की  नाबाद पारी भी खेली थी. इसके बाद उन्हें आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओऱ से खेलते हुए देखा गया.

हालांकि इस लीग में उनका बल्ला बढ़-चढ़ कर नहीं बोल सका. बाद में उन्होंने घरेलू टीम दिल्ली के लिए भी निराश प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से उन्हें सीनियर टीम इंडिया में मौका नहीं मिल सका. अंत में उन्होंने एनओसी लेकर यूएसए के लिए क्रिकेट खेलना शुरू किया.

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की जीवनी, उम्र, पत्नी, कमाई, रिकॉर्ड्स, परिवार और कुछ दिलचस्प बातें

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 24 साल का खिलाड़ी बना कप्तान, 5 को मिला डेब्यू

bcci team india Rohit Sharma Unmukt Chand T20 World Cup 2024