Team India: देश से ऊपर पैसों को रखने वाले इस भारतीय खिलाड़ी को मिला धोखा! विदेशी टीम ने नहीं दिया T20 वर्ल्ड कप में मौका
Team India: देश से ऊपर पैसों को रखने वाले इस भारतीय खिलाड़ी को मिला धोखा! विदेशी टीम ने नहीं दिया T20 वर्ल्ड कप में मौका

Team India: भारत में कई खिलाड़ी जबरदस्त टैलेंट होने के बावजूद भी टीम इंडिया में मुश्किल से ही जगह बना पाते हैं. इसलिए वह घरेलू क्रिकेट तक ही सीमित रहते हैं. लेकिन अपने करियर की बेहतरी के लिए वह भारत छोड़कर दूसरे देश से क्रिकेट खेलना शुरू कर देते हैं.  उन्मुक्त चंद उन खिलाड़ियों में से एक हैं.

उन्मुक्त का नाम उन खिलाड़ियों में शामिल है जिन्होंने भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताया. फिर उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें मौका नहीं मिला. ऐसे में उन्होंने अमेरिका से क्रिकेट खेलने का सोचा. लेकिन इस भारतीय खिलाड़ी को भी मिला धोखा. आइए आपको पूरा मामला बताते हैं

Team India में जगह नहीं मिलने पर भारत छोड़ दिया

  • मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर खेला जाना है.
    इसके लिए सभी टीमें अपनी टीमों का ऐलान कर रही हैं. हाल ही में मेजबान अमेरिका ने भी अपनी टीम की घोषणा की.
  • अमेरिकी टीम में कई भारतीय खिलाड़ी शामिल थे. लेकिन हर कोई उस वक्त हैरान रह गया, जब उस टीम में भारत के उन्मुक्त चंद का नाम नहीं था.
  • क्योंकि टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं मिलने पर उन्होंने भारत छोड़ा तो चर्चा थी कि अमेरिका क्रिकेट उन्हें मौका जरूर देगा. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

अमेरिका क्रिकेट ने उन्मुक्त चंद को भी धोखा दिया

  • अमेरिका क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न सिर्फ उन्मुक्त चंद को अपनी मुख्य स्क्वाड में नहीं चुना है बल्कि रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर भी उनका नाम नहीं चुना है.
  • इससे पता चलता है कि उन्मुक्त अमेरिका के लिए खिलाड़ी के तौर पर पहली पसंद नहीं हैं. आपको बता दें कि उन्मुक्त ने 2012 में टीम इंडिया (Team India) को वर्ल्ड कप जिताया था.
  • अंडर-19 ही नहीं घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. वह आईपीएल में भी खेल चुके हैं.
  • एक समय उनका प्रदर्शन इतना अच्छा था. उन्हें भारत का अगला बड़ा स्टार खिलाड़ी माना जाता था पर ऐसा हुआ नहीं.
  • क्योंकि उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट आ रही थी. ये वो वक्त था जब टीम इंडिया में एंट्री के लिए कई दिग्गज खिलाड़ी जोर-आजमाइश कर रहे थे.
  • ऐसे में उन्मुक्त को नजरअंदाज कर दिया गया. फिर उन्होंने भारत छोड़ दिया और अमेरिकी क्रिकेट की ओर रुख किया. लेकिन अब उन्हें वहां भी निराशा हाथ लगी है .

उन्मुक्त चंद का क्रिकेट करियर कैसा था?

  • टीम इंडिया (Team India) में मोका नहीं मिलने पर भारत छोड़कर गए उन्मुक्त चंद के क्रिकेट करियर की बात करें ।
  • तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में 130 गेंदों पर 111 रनों की यादगार नाबाद पारी खेली थी.
  • उनके घरेलू क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 67 फर्स्ट क्लास, 120 लिस्ट ए और 84 टी20 मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने क्रमश: 3379, 4505 और 1637 रन बनाए हैं, इन मैचों में उन्होंने 18 शतक और 53 अर्धशतक लगाए हैं.

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर: टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर मंडराया खतरा, पाकिस्तान ने इस देश को दी आतंकी हमला करने की धमकी, दहशत में दुनिया