भारत की ट्रॉफी जिताने वाले भारतीय कप्तान, अब भारत के खिलाफ खेल सकते हैं...

author-image
Rahil Sayed
New Update
Unmukt Chand

Unmukt Chand: आईसीसी T20 विश्वकप 2021 को अब तक फैंस पूरी तरह से भुला भी नहीं पाए थे कि अब 2022 के अंत में एक बार फिर इस टूर्नामेंट की मेज़बानी ऑस्ट्रेलिए करता हुआ नज़र आएगा. सभी टीमों ने इस मेगा आईसीसी इवेंट की तैयारियां करना शुरू कर दी हैं. साथ ही कुछ खिलाड़ी विश्व की नंबर वन T20 लीग आईपीएल में विश्वकप की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि अब आईसीसी ने 2024 में होने वाले T20 WC की मेज़बानी करने के लिए यूएसीय और वेस्टइंडीज़ को चुना है. भारत के पूर्व खिलाड़ी उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) इस समय अब यूएसए के खिलाड़ी हैं.

भारत के खिलाफ विश्वकप में खेल सकते हैं Unmukt Chand

Unmukt Chand

आपको बता दें कि भारत के पूर्व खिलाड़ी उनुमक्त चंद (Unmukt Chand) कुछ समय पहले भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेकर यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका शिफ्ट हो गए थे और फिर उन्होंने वहीं की लीग्स में क्रिकेट खेलना भी शुरू कर दिया था. भारत में खेलने के लिए इतना मौका ना मिलने की वजह से उन्मुक्त चंद ने इतना बड़ा कदम उठाया था. इतना ही नहीं बल्कि दिल्ली का यह खिलाड़ी आईपीएल में भी खेल चुका है. यूएसए शिफ्ट होने के बाद उन्मुक्त अब अमेरिका क्रिकेट टीम में भी शामिल हो गए हैं.

आईसीसी विश्वकप 2024 की मेज़बानी मिलने के बाद यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका और वेस्टइंडीज़ ऑटोमेटिकली 2024 T20 विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर गए हैं. ऐसे में उन्मुक्त चंद समेत न्यूज़ीलैंड के पूर्व खिलाड़ी कोरी एंडरसन भी अपने पूर्व देशों के खिलाफ 2024 के T20 विश्वकप में खेलते हुए नज़र आ सकते हैं.

अपनी कप्तानी में जितवाया था भारत को अंडर 19 वर्ल्डकप

Unmukt Chand

भारत के पूर्व खिलाड़ी और सलामी बल्लेबाज़ उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) एक बहुत ही गज़ब के खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को 2012 के अंडर 19 विश्वकप भी जितवाया था. हालांकि भारत में लगातार प्रयास करने के बाद फिर भी मौका ना मिलने की वजह से उन्मुक्त चंद ने भारतीय क्रिकेट से संयास ले लिया और अमेरिका जाकर क्रिकेट खेलने का निर्णय लिया. अब वो अमेरिका के लिए 2024 के T20 विश्वकप में भी खेलते हुए नज़र आएंगे.

उन्मुक्त चंद घरेलू क्रिकेट में दिल्ली और उत्तराखंड के लिए भी खेल चुके हैं. इसके अलावा इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में कुल 67 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3379 रन बनाए हैं.

Unmukt Chand USA