देश से गद्दारी करने वाले उन्मुक्त चंद की MLC 2023 लीग में भी निकली हेकड़ी, क्रिकेट खेलना ही भूल गया है ये बल्लेबाज

Published - 17 Jul 2023, 01:32 PM

unmukt chand poor form continues in mlc 2023 league

Unmukt Chand: साल था 2012, भारतीय क्रिकेट में एक नए सितारे ने दस्तक दी थी, बतौर कप्तान और बल्लेबाज. माना जा रहा था कि आगे चलकर ये खिलाड़ी न सिर्फ एक बड़ा बल्लेबाज बनेगा बल्कि टीम इंडिया का कप्तान भी बनेगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. हम बात करे रहे हैं 2012 में भारत को अपनी कप्तानी में अंडर 19 विश्व कप जिताने वाले उनमुक्त चंद (Unmukt Chand) की.

2012 में भारत के बड़े स्टार के रुप में देखे गए उनमुक्त चंद अब भारतीय क्रिकेट छोड़ कर अमेरिका का रुख कर चुके हैं लेकिन उनकी कमजोरी उनका साथ नहीं छोड़ रही है. जो अब मेजर क्रिकेट लीग 2023 (MLC 2023) में भी देखने को मिल रहा है.

भारतीय क्रिकेट से लिया संन्यास

Unmukt Chand
Unmukt Chand

2012 में विश्व कप जीतने के बाद उनमुक्त चंद (Unmukt Chand) की फॉर्म में लगातार गिरावट आई और घरेलू तथा IPL में उन्होंने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया. खराब फॉर्म के कारण उन्हें IPL में तो कम मौके मिले ही घरेलू क्रिकेट में भी उनके लिए मौके कम हो गए. उनमुक्त चंद क्रिकेट खेलना चाहते थे लेकिन खराब फॉर्म की वजह से उनके लिए भारत में मौके कम हो गए थे जिसके बाद 2021 में उन्होंने भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेकर अमेरिका का रुख किया.

अमेरिका की तरफ से खेलने का फायदा

Unmukt Chand
Unmukt Chand

उनमुक्त चंद (Unmukt Chand) के अमेरिका क्रिकेट ज्वाइन करने के बाद उनके लिए मौके बढ़े. उन्होंने बीग बैश लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग में हाथ आजमाया. बीग बैश लीग में खेलने वाले वे पहले भारतीय खिलाड़ी भी बने. भारतीय क्रिकेट से संन्यास से पहले वे IPL में भी खेल चुके हैं. IPL में वे दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल चुके हैं.

MLC 2023 में खराब फॉर्म जारी

Unmukt Chand
Unmukt Chand

उनमुक्त चंद (Unmukt Chand) बेहतर मौके की तलाश में बेशक भारत छोड़ अमेरिका चले गए लेकिन उनकी जो कमजोरी थी उसने उनका साथ नहीं छोड़ा है. उनमुक्त चंद को उनकी खराब फॉर्म की वजह से भारत में मौके मिलने बंद हुए थे लेकिन अपनी इस कमजोरी को वे अब भी दूर नहीं कर पाए हैं.

अमेरिका में शुरु हुई मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) में वे लांस एंजिल्स नाइटराइडर्स का हिस्सा हैं. इस सीजन में वे अब तक दो मुकाबले खेल चुके हैं लेकिन दोनों में फ्लॉप रहे हैं. टेक्सास के खिलाफ पहले मैच में वे सिर्फ 4 रन बना सके थे जबकि एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ मैच में वे 26 रन बनाकर आउट हुए. अगर उनकी फॉर्म ऐसी ही रही तो अमेरिका में भी उनके लिए मौके बंद हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- VIDEO: इमाम उल हक की फुर्ती देख चकरा गए लंकाई बल्लेबाज, सुपरमैन बन हवा में लपकी हैरतअंगेज कैच

Tagged:

MLC 2023 Unmukt Chand