नेपाल जैसी लीग में भी भारत की बेइज्जती करा रहे हैं वर्ल्ड कप विजेता उन्मुक्त चंद, लगातार बल्ले से फ्लॉप शो देकर किया निराश

author-image
Rahil Sayed
New Update
नेपाल जैसी लीग में भी भारत की बेइज्जती करा रहे हैं वर्ल्ड कप विजेता उन्मुक्त चंद, लगातार बल्ले से फ्लॉप शो देकर किया निराश

Unmukt Chand: इन दिनों में नेपाल T20 क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस लीग में भारतीय खिलाड़ी उन्मुक्त चंद भी लुम्बिनी ऑल स्टार्स के लिए खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. उन्मुक्त कुछ समय पहले भारत छोड़ अमेरिका चले गए थे और वहीं से प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहे थे.उन्मुक्त ने साल 2012 में भारत को अपनी कप्तानी में आईसीसी अंडर 19 विश्वकप भी जितवाया था. लेकिन अब वह (Unmukt Chand) नेपाल में भारत की बेइज़ती करते हुए नज़र आ रहे हैं.

नेपाल में पूरी तरह से फ्लॉप चल रहे हैं Unmukt Chand

Unmukt Chand

29 वर्षीय स्टार बल्लेबाज़ उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने नेपाल टी20 लीग में अबतक 3 मैच खेले हैं.जिसमें उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है. लुम्बिनी ऑल स्टार्स का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्मुक्त ने 3 मैचों में महज़ 26 रन बनए हैं. जिसमें उनका स्ट्राइक भी काफी निराशाजनक रहा है.

उन्मुक्त चंद को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने का कभी मौका नहीं मिला . भले ही उन्होंने भारत को अंडर 19 विश्वकप जिताया हो. लेकिन उसके बावजूद उन्हें अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला. काफी समय तक घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद उन्मुक्त ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया और अमेरिका चले गए.

आईपीएल में भी नहीं गरजा उन्मुक्त का बल्ला

Unmukt Chand

आपको बात दें कि साल 2012 में भारत को अन्डर 19 वर्ल्ड कप जिताने वाले उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) को वर्ल्ड कप के तुरंत बाद ही आईपीएल में खेलने का मौका मिल गया था. आईपीएल में उन्मुक्त दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं . ग़ौरतलब है कि वह किसी भी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए आईपीएल में अपनी पहचान नहीं बना पाए.

उन्मुक्त चंद ने साल 2011-16 के बीच में अपने आईपीएल करियर में कुल 21 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने महज़ 15 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 300 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला है.

यह भी पढ़े: टीम इंडिया का अगला ‘दीवार’ था ये बल्लेबाज, रोहित-द्रविड़ ने मौका ना देकर किया करियर बर्बाद

ipl Unmukt Chand