उन्मुक्त चंद ने अमेरिका में कटाई भारत की नाक, T20 लीग में किया टेस्ट वाला प्रदर्शन, आंकड़े देख आ जाएगी शर्म

Published - 22 Jul 2023, 05:26 PM

Unmukt Chand ने अमेरिका में कटाई भारत की नाक, T20 लीग में किया टेस्ट वाला प्रदर्शन, आंकड़े देश आ जाएग...

Unmukt Chand: भारतीय अंडर-19 टीम को विश्व विजेता बनाने वाले खिलाड़ी उनमुक्त चंद ने टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने पर संन्यास का ऐलान कर किया था. जिसके बाद वह विश्व की घरेलू टी20 सीरीज में हिस्सा ले रहरे हैं. इन अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) खेली जा रही है.

जिसमें उनमुक्त चंद (Unmukt Chand) लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे हैं. इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से भारत का नाम खराब किया. फैंस उनके खराब प्रदर्शन से काफी नाराज नजर आ रहे हैं. क्योंकि उनमुक्त चंद के बल्लेबाजी को देखकर लग रहा है कि वो टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं.

Unmukt Chand ने अपने प्रदर्शन से किया निराश

Unmukt Chand
Unmukt Chand

मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) का नौवां मुकाबला 20 जुलाई को लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और वाशिंगटन फ्रिडम के बीच खेला गया. इस मुकाबले को कप्तान मोइजेस हेनरिक्स की अगुवाई वाली वाशिंगटन 6 विकेट और 11 गेंद शेष रहते हुए जीत लिया. लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की और से खेल रहे उनमुक्त चंद (Unmukt Chand) ने अपने प्रदर्शन से एक बार फिर निराश किया उन्होंने 21 गेंदों में 18 रन बनाए और सस्ते में आउट होकर चलते बने.

उनमुक्त चंद ने मेजर लीग क्रिकेट 2023 में अब तक कुल 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 17 के औसत से रन बनाए हैं. अपने 4 पारियों में उनमुक्त चंद ने केवल 68 रन बनाए हैं. वह अभी के मुकाबले के अनुसार अपनी टीम पर बोझ साबित हुए हैं.

ऐसा रहा Unmukt Chand का करियर

Unmukt Chand

उनमुक्त चंद (Unmukt Chand) ने 2021 में 28 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. जिसके बाद उन्होंने भारत छोड़ दूसरे देशों में लीग खेलना शुरू कर दिया. उनमुक्त बीग बैश लीग खेलने वाले पहले खिलाड़ी है. लेकिन इन दिनों वह अमेरिका में major league cricket में खेल रहे हैं.

उनमुक्त चंद के घरेलू क्रिकेट करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अपने करियर में फर्स्ट क्लास क्रिकेट के अब तक कुल 67 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 113 पारियों में 31 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 3379 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 16 अर्धशतक भी देखने को मिले.

यह भी पढ़े: सूर्यकुमार यादव बनने जा रहे हैं टीम इंडिया के अगले कप्तान, अजीत अगरकर ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला

Tagged:

MLC 2023 Unmukt Chand Major League Cricket
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर