बीबीएल (BBL) में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनने के बाद उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्मुक्त चंद ने कहा कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेलना सपना सच होने जैसा है. उन्मुक्त (Unmukt Chand) बीबीएल में ऑस्ट्रेलियन लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) की कप्तानी वाली मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) टीम का हिस्सा हैं.
मंगलवार को होबार्ट हरिकेंस (Hobart Hurricanes) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्मुक्त बीबीएल में डेब्यू करने का मौका दिया गया. हालाँकि पहले मैच में वो अपना कुछ ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ पाए.
एमसीजी में खेलना एक सपना सच होने जैसा है: उन्मुक्त चंद
It’s been a dream come true 2 play at the @MCG. Felt a childlike energy entering the G. Not the result we wanted, nonetheless, a gud outing. Hopefully can take a lot of +ves frm this & apply on my nxt & coming adventures. Feels good 2 be back on the big stage. @BBL @RenegadesBBL pic.twitter.com/FHLEjKGXyu
— Unmukt Chand (@UnmuktChand9) January 19, 2022
भारत के पूर्व खिलाड़ी उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने मंगलवार को बीबील में होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ अपना बीबीएल डेब्यू मैच खेला. अपने पहले मतच में उन्मुक्त कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए और केवल 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. मैच के बाद उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है. ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा,
एमसीजी में खेलना एक सपना सच होने जैसा है. मैदान में प्रवेश करते वक्त बिलकुल बच्चों जैसा एहसास हुआ. हम जैसा चाहते थे वैसा परिणाम नहीं आया. फिर भी, यह एक सुखद अनुभव है. इससे बहुत सी सकरात्मक चीजें सीखी जा सकती हैं और आगे इस्तेमाल की जा सकती हैं. बड़े मंच पर वापस आकर अच्छा लग रहा है.
उन्मुक्त ने अगले मैच में अच्छी वापसी करते हुए शानदार बल्लेबाजी की. और सिडनी थंडर (Sydney Thunder) के खिलाफ 22 गेंदों पर 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 29 रन बनाए. हालाँकि मेलबर्न की टीम यह मैच भी जीतने में कामयाब नहीं हो पायी और 170 रनों के लक्ष्य से 1 रन पीछे रह गयी.
टीम इंडिया को जीता चुके हैं अंडर-19 वर्ल्ड कप
दिल्ली के लिए घरेलु क्रिकेट खेलने वाले टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने पिछले साल भारतीय क्रिकेट को अलविदा कर अमेरिका के लिए आगे का क्रिकेट खेलने का फैसला किया. उन्होंने तीन आइपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स (DD), मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रायल्स (RR) का प्रतिनिधित्व किया और एक दशक से अधिक समय तक उनका घरेलू क्रिकेट में सक्रिय रहे. इस दौरान उन्होंने 67 प्रथम श्रेणी मैच खेले.
उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने अपनी कप्तानी में आस्ट्रेलिया में साल 2012 में खेले गए आइसीसी अंडर 19 विश्व कप (Under-19 World Cup) में भारत को विजेता बनाया था. उन्होंने फाइनल में आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ नाबाद 111 रन बनाए थे. उस आस्ट्रेलियाई टीम में ट्रैविस हेड (Travis Head) और एश्टन टर्नर (Ashton Turner) जैसे खिलाड़ी मौजूद थे, जो अब बीबीएल में धूम मचा रहे हैं और सीनियर आस्ट्रेलियाई टीम का भी हिस्सा हैं.